राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे, मंत्रियों से मिलेंगे

राहुल गांधी 15 दिसंबर से छह दिवसीय दौरे पर जर्मनी जाएंगे, जहां वह जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा बर्लिन में प्रवासी भारतीयों के साथ विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
जर्मनी दौरे पर मंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी. (File Photo: ITG) जर्मनी दौरे पर मंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे. इस बारे में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने जानकारी दी है. IOC ने बताया कि राहुल अपनी यात्रा के दौरान IOC के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) यूके के महासचिव विक्रम दुहान ने कहा कि राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका पर बातचीत के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करेगी, साथ ही जर्मन विधायकों और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ विचारों और अवसरों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी.

Advertisement

जर्मन में मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

आईओसी जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा, 'संसद सदस्य और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी मौजूद रहेंगे.'

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गांधी भारतीय समुदाय से मिलेंगे और जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

बर्लिन में खास कार्यक्रम

IOC ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ खान ने बताया कि राहुल गांधी 17 दिसंबर 2025 को बर्लिन में प्रवासी भारतीयों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस आयोजन में पूरे यूरोप से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सभी अध्यक्ष भी एकजुट होंगे. ये दौरा पार्टी को मजबूत करने, एनआरआई (NRI) मुद्दों और IOC की भूमिका पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

उन्होंने बताया कि राहुल के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ये पता लगाना है कि IOC पार्टी की विचारधारा को और अधिक लोगों तक पहुंचाने में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement