'Happy Birthday Modi ji...', राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को किया बर्थडे विश

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा शुरू किया है. सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जा रहा है. यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा.

Advertisement
राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. 

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि कि हैप्पी बर्थडे पीएम नरेंद्र मोदी जी. आपकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

Advertisement

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा शुरू किया है. सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जा रहा है. यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा.

सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे. बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है. 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. स्वच्छता अभियान के तहत 18 से 24 सितंबर तक मंडल स्तर पर विद्यालयों और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छता संदेश के साथ लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement