'हिंदुओं की रक्षा करें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें', पुरी शंकराचार्य की बांग्लादेश को चेतावनी

पुरी शंकराचार्य ने बांग्लादेश को क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाते हुए कहा कि बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार ऐतिहासिक रूप से भारत का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के कई मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे, जो विभिन्न परिस्थितियों में इस्लाम अपनाने पर मजबूर हुए.

Advertisement
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच पुरी शंकराचार्य ने बांग्लादेश को सख्त चेतावनी दी (सांकेतिक तस्वीर) हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच पुरी शंकराचार्य ने बांग्लादेश को सख्त चेतावनी दी (सांकेतिक तस्वीर)

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

पुरी के शंकराचार्य श्री निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. गंगासागर मेले में पत्रकारों से बात करते हुए शंकराचार्य ने हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और बांग्लादेश को चेताया कि अगर हिंदुओं पर अत्याचार जारी रहे, तो इसके "गंभीर परिणाम" भुगतने होंगे.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश दूरदर्शिता की कमी दिखा रहा है. अगर हिंदुओं को सताया गया या उन्हें वहां से निकाला गया तो उन अन्य जगहों पर उनका क्या होगा जहां मुसलमानों की संख्या कम है. उन्होंने समुदायों के बीच आपसी सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया.

Advertisement

पुरी शंकराचार्य ने बांग्लादेश को क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाते हुए कहा कि बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार ऐतिहासिक रूप से भारत का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के कई मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे, जो विभिन्न परिस्थितियों में इस्लाम अपनाने पर मजबूर हुए.

'हिंदुओं के प्रति शत्रुता से बचें मुसलमान'

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि जिनके पूर्वज हिंदू थे, वे वास्तव में उनके अपने रिश्तेदार हैं. शंकराचार्य ने उन हिंदुओं की सराहना की, जिन्होंने भारी चुनौतियों के बावजूद अपने धर्म को दृढ़ता से कायम रखा. हिंदुओं के प्रति सम्मान और एकता की अपील करते हुए उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं के प्रति शत्रुता से बचने की सलाह दी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन दुश्मनी भरे रवैयों को जारी रखा गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

Advertisement

'हिंदुओं को परेशान करने से बचें'

पुरी शंकराचार्य ने कहा कि वे हिंदू, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने धर्म से समझौता नहीं किया, वे सम्मान के पात्र हैं. इसलिए मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे हिंदुओं का सम्मान करें, उनके साथ खड़े हों और उन्हें परेशान करने से बचें. अन्यथा, इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, मंदिरों में तोड़फोड़, जबरन धर्मांतरण और जमीनों पर कब्जे की घटनाओं ने हिंदू समुदाय को असुरक्षित बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement