कांग्रेस की लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके परिवार के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी का यह भी कहना था कि उनके परिवार के सदस्य पूरी तरह से जांच एजेंसी के साथ सहयोग कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति काम नहीं कर रही है.
ईडी ने हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ दिल्ली की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें उन पर नेशनल हेराल्ड मामले में करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. पिछले सप्ताह ईडी ने रोबर्ट वाड्रा का बयान भी लिया था. प्रियंका ने बीजेपी सांसद बांसुरू स्वराज पर भी उनके बयानों को लेकर पलटवार किया और कहा, "मैंने बांसुरी से पूछती हूं कि तुम लूट के लिए यह (हैंड) बैग लेकर जा रही हो?"
यह भी पढ़ें: कल 6 घंटे, आज 2 घंटे... रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ, वेटिंग रूम में बैठी रहीं प्रियंका
प्रधानमंत्री को उनके सलाहकार गलत सुझाव दे रहे हैं!
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री को उनके सलाहकारों से गलत सुझाव मिल रहे हैं, क्योंकि जनता समझ रही है कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग हो रहा है.
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि वह ईडी से "समन" का इंतजार कर रही हैं कहा कि वह आश्चर्य में है कि आखिर ईडी ने उन्हें समन क्यों नहीं किया. जब उनसे पूछा गया कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों, जैसे कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति अधिग्रहण का आरोप लगाया जा रहा है, तो उन्होंने इसे सफेद झूठ बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि कोई भी इन संपत्तियों को बेच नहीं सकता या किसी अन्य को हस्तांतरित नहीं कर सकता क्योंकि यह उनके नाम पर नहीं है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन में प्रियंका गांधी की दिलचस्प गैरमौजूदगी, आखिर सवाल तो उठने ही थे
रॉबर्ट वाड्रा मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
प्रियंका गांधी ने रोबर्ट वाड्रा के 2008 के हरियाणा में जमीन से जुड़े सौदों से जुड़े मामले में ईडी से बार-बार पूछताछ पर भी सवाल उठाया. प्रियंका ने रॉबर्ट वाड्रा मामले पर कहा कि उनसे ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, जैसे कि उन्होंने 17 साल पहले अपनी मां को 4 लाख रुपये क्यों दिए थे. प्रियंका ने इस पूछताछ को बेमतलब बताया और कहा कि जब वह अपने परिवार के सदस्यों की पूछताछ के दौरान ईडी ऑफिस में इंतजार कर रही थीं, तो देखा कि कई लोगों को राजनैतिक वजहों से बुलाया गया था.
मौसमी सिंह