जामा मस्जिद के बाहर दीप जलाएंगे BJP कार्यकर्ता, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न की तैयारी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. इसी को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जश्न की तैयारी में है. अल्पसंख्यक मोर्चा ने पूरे देश में दीप जलाने का फैसला लिया है. इसको लेकर बाकायदा 12 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्यक्रम चलाया जाएगा.

Advertisement
राम मंदिर को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जलाएगा दीप. राम मंदिर को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जलाएगा दीप.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ लोगों में उत्साह है. इसी को लेकर आगामी 12 जनवरी से 22 जनवरी तक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश में दीप जलाने का कार्यक्रम चलाएगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा 12 से 22 जनवरी तक पूरे देश में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम चलाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर संगठन अल्पसंख्यक समाज में जागरूकता और भाईचारा बढ़ाने का काम करेगा. जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए वह खुद दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद इलाके में जाकर दीपक जलाने से संबंधित सामग्री लोगों के बीच बांटेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे. 

यहां देखें वीडियो

वहीं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजक यासिर जिलानी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी 140 करोड़ भारतवासियों के आराध्य हैं, इसलिए मुस्लिम जनता के बीच शांति और सौहार्द्र बांटने के लिए हम तमाम अल्पसंख्यक इलाकों में जागरूकता फैलाने जा रहे हैं. हमारे संगठन के अध्यक्ष खुद अपनी टीम के साथ निजामुद्दीन दरगाह और जामा मस्जिद के बाहर दीप जलाएंगे.

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है- लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में पधार रहे हैं प्रभु श्रीराम, यह ऐतिहासिक क्षण हम सभी के जीवन में बहुत भाग्य से आया है. पग-पग दीप जलाएंगे, राम आएंगे.

Advertisement

भगवान राम के रंग में रंग चुकी है पूरी अयोध्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या भगवान राम के रंग में पूरी तरह से रंग गई है. अगर कहीं कुछ छूट गया है तो उसका रंग रोगन किया जा रहा है. सड़क मार्ग, ट्रेन या प्लेन आप जिस भी माध्य से अयोध्या जाएंगे तो आपको कण कण में प्रभु श्रीराम की अनुभूति होगी.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. इस दिन को लेकर अयोध्या को त्रेतायुग थीम से सजाया जा रहा है. मंदिर की तैयारियों को लेकर शहर के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.

इसके साथ ही मंदिर की वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए इसे फिर से डिजाइन किया गया है. कुछ लोग हैदराबाद से साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं कुछ लोग अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement