'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद' में शामिल हुए PM मोदी, 1625 करोड़ रुपये किए जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है. मास्क और सेनेटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई) पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम
  • कोरोना काल में SHG के काम की तारीफ
  • पीएम मोदी ने 1625 करोड़ रुपये जारी किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की. इन स्वयं सहायता समूह को दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन से सहायता दी गई है. 

इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की चंपा सिंह से बात करते हुए कहा कि महिलाएं अगर चाह ले तो समाज में कोई भी बदलाव लेकर आ सकती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब एक नारी का सशक्तिकरण होता है तो न सिर्फ एक परिवार मजबूत और सशक्त होता है बल्कि समाज और देश भी विकसित होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने चंपा सिंह को ऑर्गेनिक फॉर्मिक करने की सलाह दी. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है. मास्क और सेनेटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है. 

महिला स्वयं सहायता समूहों से पीएम का संवाद

पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मदद का भरोसा देते हुए कहा कि महिलाओं में उद्यमशीलता का दायरा बढ़ाने के लिए आज बड़ी आर्थिक मदद जारी की गई है. पीएम ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग से जुड़े व्यवसाय हों, महिला किसान उत्पादक संघ हो या फिर दूसरे स्वयं सहायता समूह, बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने दुग्ध उत्पादन, खिलौना बनाने वाली महिलाओं, प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन करने वाली महिलाओं से बात की. इन महिलाओं ने अपने अनुभव प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा किए. 

Advertisement

देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह

पीएम ने कहा कि आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं. घर, शौचालय, बिजली, पानी, जैसी सुविधाओं से सभी बहनों को जोड़ा जा रहा है. बहनों-बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और दूसरी जरूरतों पर भी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है. उन्होंने कहा क देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं. पीएम ने कहा कि पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. 

इस मौके पर पीएम मोदी ने 4 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए 1625 करोड़ रुपये जारी किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने बतौर बेसिक पूंजी 7500 सहायता समूहों के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए. 75 किसान उत्पादक संगठन के लिए पीएम मोदी ने 4.13 जारी किए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement