जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, सेना की जैकेट में आए नजर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी हर साल दिवाली के मौके पर देश के अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों का दौरा करते हैं और जवानों के साथ ही दिवाली की खुशियों को बांटते हैं.

Advertisement
जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल पहुंचे पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल पहुंचे पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

हर साल की तरह इस बार भी देश के जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंच गए है. सीमावर्ती इलाके लेपचा में पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की.  

पीएम मोदी ने इस मौके पर एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंच गया हूं. इस दौरान पीएम मोदी सेना की जैकेट और टोपी में नजर आए.

Advertisement

बता दें कि रविवार को पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है. हालांकि देश की सीमा की सुरक्षा में जुटे जवान ड्यूटी की वजह से अपने घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में उन्हें परिवार की याद ना आए इसलिए पीएम मोदी हर साल देश के अलग-अलग सीमाई क्षेत्रों में जवानों के साल मिलकर दिवाली मनाते हैं. पीएम मोदी ने लेपचा पहुंचकर न सिर्फ जवानों से मुलाकात की बल्कि उनका हाल चाल भी जाना.

पीएम मोदी ने कब कहां मनाई दिवाली

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर सियाचिन में तैनात जवानों के साथ खुशिया बांटी थी. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रणक्षेत्र है और वहां की परिस्थितियां बहुत कठिन हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से जवानों का मनोबल बढ़ा था. पीएम मोदी इस मौके पर जवानों को मिठाई भी खिलाते हैं.

Advertisement

2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. कारगिल युद्ध में भारत की जीत के लिए यह एक ऐतिहासिक स्थान है.

2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से जवानों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें एहसास होता है कि देश उन्हें महत्व देता है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement