पीएम मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, QUAD समिट और UNGA की मीटिंग में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान चौथे QUAD लीडर्स समिट में शामिल होंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. इस समिट में QUAD सदस्य देशों के बीच पिछले एक वर्ष की प्रगति की समीक्षा और आने वाले समय के लिए प्लान तय किए जाएंगे.

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर को चौथे QUAD लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगी और इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. इनके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

चौथा QUAD लीडर्स समिट काफी अहम माना जा रहा है, जहां सदस्य देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. इस बैठक के दौरान, QUAD के नेताओं द्वारा पिछले एक साल में हासिल की गई प्रगति की समीक्षा की जाएगी और आगे का प्लान तय की जाएगा. यह प्लान खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए अहम साबित होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अपने नेताओं पर अनुशासन और शिष्टाचार लागू करें', राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर PM मोदी को खड़गे का पत्र

अशांति के बीच हो रही QUAD समिट

पीएम मोदी की यात्रा का महत्व इस बात से और बढ़ जाता है कि क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर सदस्य देश गंभीरता से चर्चा करेंगे. मसलन, यूरोपी और मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध के लिहाज से यह बैठक और भी अहम है, जहां गाजा में भारी संख्या में मासूम जानें जा रही हैं.

हालांकि, QUAD एक मिलिट्री सहयोग संगठन नहीं है, बल्कि इसको आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण में सुधार और अन्य पहलुओं पर फोकस करने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'हम अपनी दोस्ती और मजबूत करेंगे...', इटली की PM मेलोनी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

Advertisement

अगला QUAD समिट भारत में, पीएम का दौरा अहम

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक मुद्दों पर भारत की स्थिति और भारत का नजरिया पेश करेंगे. इस संबोधन में अन्य देशों के साथ साझेदारी, वैश्विक चुनौतियों और विभिन्न मुद्दों पर भारत के विजन को सामने रखेंगे. QUAD के अगले समिट की मेजबानी भारत करेगा, जो प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा की अहम बातें हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement