'नारी शक्ति वंदन अधिनियम नारी के सामर्थ्य का सम्मान...', अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी मंगलवार शाम को अहमदाबाद पहुंचे. वह यहां दो दिवसीय गुजरात दौरे के लिए पहुंचे. थोड़ी देर में वह एयरपोर्ट के पास ही नारी वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके पहले वह खुली जीप से सभास्थल की ओर रोड शो करते हुए पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम के बाद वह राजभवन जाएंगे और वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे. 

Advertisement
पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे

ब्रिजेश दोशी

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और यहां से थोड़ी देर में खुली जीप से सभा स्थल पहुंच रहे हैं. अहमदाबाद हवाई अड्‌डे के पास गुजसेल की पार्किंग में नारी वंदन कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी हवाई अड्‌डे से सीधे इसी कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम के बाद वह राजभवन जाएंगे और वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम स्थल पर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उनके साथ सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के अलावा पीएम मोदी के साथ मंच पर महिला शक्ति दिख रही हैं. मंच पर अहमदाबाद के सभी महिला विधायक, महिला मेयर, पूर्व महिला मेयर और जिला परिषद के महिला प्रमुख मौजूद हैं. भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर महिला मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने नारी वंदन कार्यक्रम में कहा, आज मैं पूरे दिन युवाओं से जुड़े कार्यक्रम में मौजूद था. आप सबके चेहरे पर भी उत्साह और अलग खुशी देख पा रहा हूं जो कि स्वाभाविक है. 

Advertisement

'गुजरात की धरती ने वर्षों पहले देखा सपना अब पूरा हुआ'
आपने जिस विश्वास के साथ अपने बेटे, इस भाई को दिल्ली भेजा, उस विश्वास को बढ़ाने वाला एक और काम आपके भाई ने दिल्ली में किया है. विधानसभा से लोकसभा तक महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े, ये मोदी की गारंटी है. ये सपना वर्षों पहले गुजरात की धरती पर हमने-आपने साथ में देखा था. 

देश को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकताः पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, गुजरात में पुलिस समेत सभी सरकारी भर्ती में 33% महिला आरक्षण है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम रक्षा बंधन की भेट है. आपने मुझे जो राखियं भेजी थीं तभी यह तय था पर आपको बता नहीं सकता था . नारी शक्ति वंदन अधिनियम, विकसित भारत की गारंटी है, जब महिलाएं नेतृत्व के लिए आएंगी तो देश को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता.

हमने नारी शक्ति के लिए बहुत सी योजनाएं बनाईंः पीएम मोदी
नारी शक्ति को हमेशा पूरी भागीदारी नहीं मिली. महिला अधिकार की बात पर पहले सियासी बहाने बताते थे. महिलाएं सारे काम नहीं कर सकती यह कहा जाता था जिसको हमने गुजरात में दूर करना शुरू किया. हमने  गुजरात में परिवार, समाज और स्टेट तीनों स्तर पर महिला सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम चलाए. हमने ऐसी बहुत सी योजनाएं बनाईं. 

Advertisement

जिम्मेदार राजनीतिक दल के तौर पर बीजेपी ने लिए कई फैसले
गुजरात स्थानीय निकाय में महिलाओं की 50 फीसदी आरक्षण के बारे में सबको पता है. हमने तय किया था कि जिन पंचायतों में प्रधान के लिए महिला के लिए आरक्षण होगा, वहां महिलाएं जीतकर आएंगी तो वहां विकास के लिए अतिरिक्त बजट दिया जाएगा. बीजेपी ने एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के तौर पर कई फैसले लिए. स्थानीय निकायों में चार प्रमुख पदों पर कम से कम एक महिला शामिल हो. जहां एससी हो वहां एससी या एसटी को प्रमुखता से यह पद मिले.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, आज देश में घर से लेकर संसद तक जो फैसले हो रहे हैं, उनमें गुजरात के अनुभवों के बडी भूमिका है. गुजरात में पुलिस समेत सभी सरकारी भर्तियों में 33प्रतिशत आरक्षण है. डेयरी मे 35 लाख से ज्यादा महिलाएं भागीदारी. प्रदेश में महिला दूध सहकारी मंडली का गठन किया गया. 
 
गुजरात में सालों पहले लाया गया था जेंडर बजट
पीएम मोदी ने कहा कि, गुजरात में महिला आर्थिक विकास निगम की शुरुआत, मिशन मंगलम की शुरुआत, सखी मंडलों का गठन किया गया. गुजरात में एक समय माता मृत्युदर थी, जिसे चिरंजीवी योजना के जरिए कम किया गया. गुजरात का किए गए सफल प्रयोग का लाभ देश को मिला. गुजरात में सालों पहले जेंडर बजट लाया गाया था. आपके डर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम इतनी भारी बहुमत से पास हुआ. कुछ लोगों ने अलग-अलग वर्गों में नारी शक्ति को बांटने का काम किया पर आपकी शक्ति देखकर मन मार कर इस कानून के पक्ष मे उनको वोट करना पड़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement