Howdy Modi के बाद अब न्यूयॉर्क के Long Island पर PM मोदी का एक और मेगा इवेंट, 22 सितंबर को करेंगे संबोधित

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, मोदी 26 सितंबर को वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में आयोजित प्रवासी कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी PM नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. यहां पर वह एक बड़े प्रवासी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे. यह सामुदायिक कार्यक्रम 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में 16,000 सीटों वाले नासाउ कोलिज़ियम में आयोजित किया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, मोदी 26 सितंबर को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement

लॉन्ग आइलैंड में होगा कार्यक्रम

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि लॉन्ग आइलैंड में सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो सितंबर 2014 में न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मोदी द्वारा एक विशाल सामुदायिक सभा को संबोधित करने के 10 साल बाद हो रहा है. यह उनके प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ ही महीनों बाद हुआ था और  तब वह उच्च स्तरीय वार्षिक महासभा सत्र में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से क्या-क्या बोले PM मोदी, पढ़ें पूरी स्पीच

मोदी ने 2019 में टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में एक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' को संबोधित किया था, जहां उनके साथ अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे. इस साल, मोदी की अमेरिका यात्रा 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से कुछ हफ्ते पहले हो रही है, जिसमें ट्रम्प और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला है. 

Advertisement

24-30 सितंबर तक होगी डिबेट

इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय जनरल डिबेट 24-30 सितंबर तक होगी. संयुक्त राष्ट्र द्वारा सोमवार को जारी की गई जनरल डिबेट के लिए वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, भारत के “सरकार प्रमुख” 26 सितंबर की दोपहर को उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे. लिस्ट अभी फाइनल नहीं हुई है और संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय सत्र से पहले के सप्ताहों में वक्ताओं की अपडेटेड अनंतिम सूची जारी करता है जिसमें नेताओं, मंत्रियों और राजदूतों की उपस्थिति, कार्यक्रम और बोलने के स्लॉट का जिक्र होता है.

ब्राजील, जो परंपरागत रूप से बहस में पहला वक्ता होता है, 24 सितंबर को उच्च स्तरीय सत्र की शुरुआत करेगा, उसके बाद अमेरिका का नंबर आएगा. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नवंबर में अपने देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र मंच से वैश्विक नेताओं को अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम संबोधन देंगे.

मोदी ने जून में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2021 में वार्षिक उच्च स्तरीय यूएनजीए सत्र को संबोधित किया था. उन्होंने पिछले साल 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन डीसी में बाइडेन द्वारा आयोजित राजकीय कार्यक्रम में शिरकत की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'अमेरिका के पीछे-पीछे भारत...', पीएम मोदी के रूस दौरे के खत्म होने पर क्या बोला ग्लोबल टाइम्स

क्वाड शिखर सम्मेलन की भी अटकलें

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि न्यूयॉर्क में भविष्य संबंधी संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन के इतर क्वाड शिखर सम्मेलन हो सकता है. इस साल चार देशों के समूह क्वाड सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की है. क्वाड में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. भारत ने जनवरी में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भारत की यात्रा करने में असमर्थ होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement