चीन से लेकर अडानी तक... मोदी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस के 9 सवाल

कांग्रेस ने मोदी सरकार के नौ साल के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन नौ सालों में देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है. आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही हैं?

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को पूरे हुए केंद्र सरकार के नौ साल के शासन पर सवाल खडे़ किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि आज मोदी सरकार को नौ साल हो गए हैं. लेकिन ये नौ साल हर क्षेत्र और हर वर्ग की बदहाली के साल हैं. कांग्रेस का कहना है कि नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री से हमारे नौ सवाल हैं. प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़कर इन नौ सवालों का जवाब देना चाहिए. 

Advertisement

मोदी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस के 9 सवाल

कांग्रेस ने मोदी सरकार के नौ साल के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन नौ सालों में देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है. आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही हैं?

कृषि और कृषक बदहाल

कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार से पूछा है कि ऐसा क्यों है कि पिछले नौ सालों में भी किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई? काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अभी तक लागू क्यों नहीं किया गया? एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं दी गई?

Advertisement

अडानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके?

पार्टी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया? भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री इसपर जवाब क्यों नहीं देते कि अडानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं?

चीन मामले पर क्या किया?

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि चीन को आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है?

समाज में फैला डर का माहौल

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है.

जाति जनगणना की मांग नजरअंदाज क्यों?

पार्टी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि महिलाओं, दलितों, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं? वह जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं?

लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर क्यों?

मोदी सरकार के नौ साल के शासन पर कांग्रेस ने कहा कि ऐसा क्यों है कि विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है? क्यों जनता द्वारा चुनी हुई विपक्षी दलों की कई सरकारें गिराई गईं? पिछले नौ सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यो कमजोर किया गया?

Advertisement

मनरेगा जैसी योजना कमजोर क्यों?

ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया? गरीब, आदिवासी एवं जरुरतमंदों के सपनों क्यों कुचला जा रहा है?

कोरोना मिसमैनेजमेंट

ऐसा क्यों है कि कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया? क्यों अचानक लॉकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार के नौ सालों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर बीजेपी ने नौ साल की इमारत खड़ी की है. 

उन्होंने कहा कि महंगाई, नफरत और बेरोजगारी जैसी नाकामियों की प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement