करीमनगर कांडः PM मोदी ने किया तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष को फोन, मामले पर जाना अपडेट

पिछले रविवार को देर रात को विरोध के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने और कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ने के आरोप में करीमनगर शहर की एक अदालत ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement
पीएम मोदी ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार को फोन किया. पीएम मोदी ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार को फोन किया.

aajtak.in

  • Telangana,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • 15 मिनट तक चली पीएम मोदी की बातचीत
  • पीएम मोदी ने ली करीमनगर कांड की अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार को फोन किया. फोन पर पीएम मोदी और संजय की बातचीत लगभग 15 मिनट तक चली. पीएम मोदी ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष (Telangana BJP President) से करीमनगर कांड में उनकी और उनके परिवार की गिरफ्तारी के बारे में बातचीत की.

पीएम ने  तेलंगाना सरकार जीओ 317 के बारे में भी समझने और पार्टी इकाई इसका विरोध क्यों कर रही है, इसके बारे में भी जानने की भी कोशिश की. उन्होंने राज्य की राजनीतिक स्थिति को भी सुनिश्चित किया और केंद्रीय पार्टी से राज्य इकाई को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने संजय के काम को भी सराहा. 

Advertisement

बता दें कि पिछले रविवार को देर रात को विरोध के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने और कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ने के आरोप में करीमनगर शहर की एक अदालत ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मजिस्ट्रेट ने संजय की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें और चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बाद में इन सभी को करीमनगर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राज्य बीजेपी अध्यक्ष संजय कुमार तेलंगाना की सत्तासीन केसीआर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. प्रदर्शन की एक रात पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन के नाम पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। संजय करीमनगर के सांसद भी हैं और उन्होंने राज्य सरकार के एक आदेश के खिलाफ रविवार को रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर के बीच में मौजूद अपने कार्यालय में एक छोटा का कार्यक्रम करने की योजना भी बनाई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement