प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी के पहले सदस्य बने. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों की आकांक्षाओं की उड़ान को नई ऊंचाई देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं. राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से काम हो रहा है. पार्टी बहुत सहन करके यहां तक पहुंची है. हम आलोचनाओं को झेलते हुए आगे बढ़े हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाता रहता है.
उन्होंने कहा कि आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है. जब तक जिस संगठन के माध्यम से या जिस राजनीतिक दल के माध्यम से देश की जनता सत्ता सुपुर्द करती है, वो ईकाई, वो संगठन और वो दल अगर लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं जीता है और आंतरिक लोकतंत्र निरंतर उसमें नहीं पनपता, तो वैसी स्थिति बनती है जो आज देश कई दलों में हम देख रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बड़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा.
भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण तब लागू होगा, जब भाजपा इस अभियान के माध्यम से खुद को और मजबूत करेगी.
प्रधानमंत्री ने भाजपा सदस्यों से अभिनव तरीके से सोचने और सीमावर्ती गांवों को पार्टी के लिए गढ़ बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को 10 साल पहले के घोटालों की सुर्खियों के बारे में पता नहीं है और उन्होंने पार्टी नेताओं से सदस्यता अभियान के दौरान 18-25 वर्ष आयु वर्ग को लक्षित करने को कहा.
aajtak.in