PM Kisan Samman Nidhi Scheme: भारत की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है. किसानों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के जरिए किसानों के खाते में हर चार महीने के अंतराल पर साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये यानी कुल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. आइए जानते हैं कि 18वीं किस्त किसानों के खाते में कब भेजी जा सकती है.
अक्टूबर में जारी हो सकती है 18वीं किस्त
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. 4 महीने के अंतराल पर किसानों को एक किस्त जारी की जाती है. माना जा रहा है कि किसान योजना की अगली किस्त अक्टूबर के महीने में जारी की जा सकती है. बता दें कि अब तक पीएम किसान योजना की 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.
इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त के बारे में चेक करना चाहते हैं तो पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं प्रोसेस.
aajtak.in