लड़की बोली- मेरे पीछे खड़े आदमी को तस्वीर से हटाओ! हुई वायरल

एक लड़की ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट की. उसने लोगों से कहा उसके बैकग्राउंड में जो आदमी दिख रहा है उसे कोई उसे हटा सकता है. इसके बाद लड़की की पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स आने लगे और यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखानी शुरू कर दी. लड़की का ट्वीट वायरल हो गया है.

Advertisement
लड़की का ट्वीट वायरल (फोटो- @harshitasaratka/ट्विटर) लड़की का ट्वीट वायरल (फोटो- @harshitasaratka/ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ दिलचस्प चीजें वायरल होती रहती हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी कुछ वायरल हो जाता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती है. जैसे इस बार हर्षिता नाम की ट्विटर यूजर की एक तस्वीर वायरल हो गई है. उसकी तस्वीर पर मीम की बौछार हो रही है. यूजर्स हर्षिता की तरह-तरह की क्रिएटिव फोटो लोग ट्वीट कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी... 

Advertisement

दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब यूजर हर्षिता (@harshitasaratka) ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. इस तस्वीर में वह Subway Outlet में सैंडविच खाते दिख रही हैं. उनके ठीक पीछे हेलमेट पहने एक शख्स खड़ा है.

हर्षिता चाहती थीं कि बैकग्राउंड से वो शख्स हट जाए. ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- क्या कोई कृपया उस आदमी को बैकग्राउंड से हटा सकता है? बस फिर क्या था इसके बाद यूजर्स की क्रिएटिविटी जाग उठी और उन्होंने कमेंट सेक्शन में फोटो एडिट कर भेजना शुरू कर दिया.

किसी ने हर्षिता के पीछे खड़े शख्स की जगह एक्टर मनोज बाजपेई की तस्वीर चिपका दी तो किसी ने कार्टून कैरेक्टर लगा दिया. कुछ यूजर्स ने तो हर्षिता के साथ अपनी ही तस्वीर फिट कर दी, जबकि कुछ ने लोकेशन ही चेंज कर दी.

Advertisement

एक यूजर ने हर्षिता की फोटो में ताजमहल का बैकग्राउंड लगा दिया तो दूसरे ने तस्वीर में लोकेशन चेंज करके उसे मेट्रो में बैठा दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसी-ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई कि लोगों का दिमाग चकरा गया.

नेटफ्लिक्स ने भी हर्षिता की पोस्ट पर रिएक्ट किया. नेटफ्लिक्स ने हर्षिता की तस्वीर को एडिट कर लिखा- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद कैसे फोटो से एडिट करके हटाया जा रहा है. हर्षिता के ट्वीट को साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement