सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ दिलचस्प चीजें वायरल होती रहती हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी कुछ वायरल हो जाता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती है. जैसे इस बार हर्षिता नाम की ट्विटर यूजर की एक तस्वीर वायरल हो गई है. उसकी तस्वीर पर मीम की बौछार हो रही है. यूजर्स हर्षिता की तरह-तरह की क्रिएटिव फोटो लोग ट्वीट कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी...
दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब यूजर हर्षिता (@harshitasaratka) ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. इस तस्वीर में वह Subway Outlet में सैंडविच खाते दिख रही हैं. उनके ठीक पीछे हेलमेट पहने एक शख्स खड़ा है.
हर्षिता चाहती थीं कि बैकग्राउंड से वो शख्स हट जाए. ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- क्या कोई कृपया उस आदमी को बैकग्राउंड से हटा सकता है? बस फिर क्या था इसके बाद यूजर्स की क्रिएटिविटी जाग उठी और उन्होंने कमेंट सेक्शन में फोटो एडिट कर भेजना शुरू कर दिया.
किसी ने हर्षिता के पीछे खड़े शख्स की जगह एक्टर मनोज बाजपेई की तस्वीर चिपका दी तो किसी ने कार्टून कैरेक्टर लगा दिया. कुछ यूजर्स ने तो हर्षिता के साथ अपनी ही तस्वीर फिट कर दी, जबकि कुछ ने लोकेशन ही चेंज कर दी.
एक यूजर ने हर्षिता की फोटो में ताजमहल का बैकग्राउंड लगा दिया तो दूसरे ने तस्वीर में लोकेशन चेंज करके उसे मेट्रो में बैठा दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसी-ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई कि लोगों का दिमाग चकरा गया.
नेटफ्लिक्स ने भी हर्षिता की पोस्ट पर रिएक्ट किया. नेटफ्लिक्स ने हर्षिता की तस्वीर को एडिट कर लिखा- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद कैसे फोटो से एडिट करके हटाया जा रहा है. हर्षिता के ट्वीट को साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
aajtak.in