एक फोन कॉल और मंडप में मच गया कोहराम... दुल्हन ने प्रेमी के लिए तोड़ दी शादी

कर्नाटक के हसन जिले में एक युवती ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया. प्रेमी के लिए शादी तोड़ने की बात कहकर दुल्हन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. दूल्हे ने भी विवाह से इनकार कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

सगाय राज

  • हासन,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

कर्नाटक के हासन जिले में गुरुवार को एक शादी समारोह उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, जब दुल्हन ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया. घटना श्री आदिचुंचनगिरी कल्याण मंटप की है, जहां भुवनहल्ली गांव की पोस्टग्रेजुएट युवती पल्लवी की शादी एश्वरहल्ली गांव (तालुक आलूर) के सरकारी शिक्षक वेनुगोपाल जी से हो रही थी.

शादी की रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं और मंगलसूत्र बांधने का समय आ गया था. तभी पल्लवी को एक फोन आया. इसके तुरंत बाद वह कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया. जब परिवार ने दरवाजा खटखटाया, तब उसने साफ कहा मैं किसी और से प्रेम करती हूं और इस शादी को नहीं कर सकती. परिजनों के भावुक अनुरोध और पुलिस की मध्यस्थता के बावजूद पल्लवी अपने फैसले पर अडिग रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लग्जरी कारें, तेज म्यूजिक, सड़कों पर हुड़दंग... जमानत मिली तो कर्नाटक में गैंगरेप के 7 आरोपियों ने रोड शो निकालकर मनाया जश्न

आखिरकार, दूल्हा वेनुगोपाल ने भी स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे हालात में विवाह नहीं करना चाहता. करीब 300 मेहमानों की मौजूदगी में यह शादी समारोह टूट गया. रिश्तेदारों में आंसू और गुस्से का माहौल था. कई लोगों को इस अचानक फैसले से गहरा झटका लगा. हालांकि, दोनों परिवारों ने पुलिस के सामने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई.

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सफल रही. यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement