पटना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, लिस्ट में पहले नंबर पर है इस सिटी का नाम

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सच है कि राज्य के कुछ शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. इसकी वजह कम हवा की गति, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन किए बिना चल रही निर्माण गतिविधियां शामिल हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना ,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

पटना रविवार को भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. पटना की वायु गुणवत्ता सूचकांक Air Quality Index (AQI) 316 दर्ज किया गया. 316 को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है. बिहार के अन्य शहर सिवान का AQI (282) मुजफ्फरपुर का (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) दर्ज किया गया. इन सभी शहरों के AQI को 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. 

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, यूपी के ग्रेटर नोएडा का  AQI 346 दर्ज किया गया. यह देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. CPCB के अनुसार, 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी बीमारी हो सकती है. AQI वायु गुणवत्ता का आकलन है.

इस वजह से बढ़ रहा प्रदूषण
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सच है कि राज्य के कुछ शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. इसकी वजह कम हवा की गति, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन किए बिना चल रही निर्माण गतिविधियां और हाल ही में पटना और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में बिगड़ती AQI को रोकने के लिए नगर निकायों को पानी का छिड़काव शुरू करना होगा.

Advertisement

देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बारिश होने से तत्काल कुछ राहत मिलेगी. BSPCB जल्द ही राज्य के कुछ शहरों में बिगड़ते AQI स्तर की जांच करने के लिए अपना अभियान तेज करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement