'माफी मांगें नहीं तो कार्रवाई हो...', संसद में राहुल गांधी के बयान पर मनोज तिवारी ने किया पलटवार

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया. न केवल हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया बल्कि अग्निवीर, किसान, अयोध्या, माइक सब पर झूठ और केवल झूठ बोला."

Advertisement
मनोज तिवारी (PTI) मनोज तिवारी (PTI)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर पूरे देश में सियासत गर्म हो चुकी है. संसद में मंगलवार को भी उनके बयान को लेकर विरोध देखने को मिला. वहीं, उनके बयानों के संसद के रिकॉर्ड से हटाए जाने को लेकर भी बात हुई. लोकसभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सबको खड़ा होना पड़ा क्योंकि राहुल गांधी झूठ बोल रहे थे. उन्होंने गुरु नानक और भगवान के फोटो का अपमान किया. वह देश की जनता के ध्यान में आना चाहिए. संस्कृति के प्रति उनका सम्मान नही है. राहुल गांधी माफी मांगें नहीं तो कार्रवाई हो."

Advertisement

'राहुल को खेद व्यक्त करना चाहिए...'

मनोज तिवारी ने एक पुराने मामले का जिक्र करते हुए कहा, "20 जनवरी 2013 को यूपीए सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जयपुर में यह कहा था कि बीजेपी और आरएसएस की तरफ से हिंसक गतिविधियां और ट्रेनिंग कैम्प चलाए जा रहे हैं. जब सदन पटल पर उनसे इस पर सवाल पूछा गया, तो 20 फरवरी 2013 को उन्होंने खेद प्रकट किया था. राहुल गांधी को सुशील कुमार शिंदे से सीख लेते हुए खेद व्यक्त करना चाहिए."

यह भी पढ़ें: संसद की कार्यवाही से हटाया गया राहुल गांधी की स्पीच का एक हिस्सा

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि जब आप सत्ता में थे, तो आपके पास सभी चीजें थी, तब भी आपने झूठ बोला और सदन के पटल पर अपनी गलती मानी. आज भी आप झूठ बोल रहे हैं. सदन में भगवान शंकर और गुरु नानक देव के चित्र दिखाना गलत है, अभय मुद्रा पर भी गलत बातें की.

Advertisement

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आज राहुल गांधी ने अभय मुद्रा की बात करते हुए इस्लाम में भी अभय मुद्रा बता दी जबकि इस्लाम में कोई चित्र नहीं होता है, तो उन्हें अभय मुद्रा कहां से दिख गई? 

उन्होंने आगे कहा कि 2014 में राहुल गांधी ने शपथ ईश्वर के नाम की ली थी, तो फिर 2014 से 2024 में ऐसा क्या बदल गया कि वे ईश्वर के नाम की शपथ से सत्यनिष्ठा पर आ गए हैं और फिर सदन के पटल पर ईश्वर के चित्र दिखाने लगे? इसलिए राहुल गांधी को गंभीरता और परिपक्वता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और आचरण रखें.

'अग्निवीर पर झूठ...

मनोज तिवारी ने आगे कहा, "राहुल गाधी ने कहा कि अग्निवीर योजना में शहीदों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, मगर इससे बड़ा झूठ हो नहीं सकता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राहुल गांधी के झूठ को एक्सपोज करते हुए बताया कि अग्निवीर योजना में शहीदों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है."

यह भी पढ़ें: संसद में दिए राहुल गांधी के बयान पर उबाल, यूपी BJP के अध्यक्ष बोले- हिंदुओ पर बयानबाजी के लिए देश से माफी मांगें

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी के द्वारा माइक बंद करने को लेकर कही गई बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने स्पीकर महोदय को माइक बंद करने, सांसदों को बर्खास्त करने की बात करते हैं जबकि जिसे आसन से बोलने को कहा जाता है, उसका माइक कभी बंद नहीं होता."

Advertisement

मनोज ने आगे कहा कि आसन पर सभी दलों के सांसद समयानुसार बैठते हैं, कभी भी इस तरह से नहीं किया गया कि माइक बंद किया जाता है. वैसे भी आसन के पास माइक को बंद करने या ओपन करने का कोई स्विच नहीं होता.

'अयोध्या में मुआवजे पर झूठ...'

मनोज तिवारी ने आगे दावा किया कि राहुल गांधी ने अयोध्या में मुआवजे पर भी भ्रामक बातें कीं. राहुल ने कहा कि अयोध्या में लोगों की जमीनें ली गई लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया जबकि सच्चाई कुछ और है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ मोदी और बीजेपी के आजमाए हुए कारगर नुस्खे ही करने लगे हैं बैकफायर

मनोज तिवारी ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने अयोध्या में लोगों को दिए गए मुआवजे के आंकड़े जारी किये हैं. करीब 4,215 दुकानदारों को 1,253 करोड़ रुपए प्रदान किया गए हैं. इसके अलावा दुकानों का स्थानांतरण में भी प्रशासन ने जनभागीदारी के साथ कार्य किया है."

किसानों के मुद्दे पर मनोज तिवारी का पलटवार

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी द्वारा किसानों के संबंध में बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर भी बोला. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने किसानों को आतंकवादी बताया. राहुल गांधी के इस झूठ का भी तुरंत खुलासा हो गया और इसका प्रूफ देने की मांग की गई. आप सदन के पटल पर झूठी बातें नहीं कर सकते, आपको इसे साबित करना होता है."

Advertisement

इसके आगे उन्होंने किसानों पर राहुल गांधी के बयान को झुठलाते हुए कहा, "कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राहुल के एमएसपी वाले बयान पर बताया कि ये गलत बयानी कर रहे हैं, एमएसपी पर खरीद जारी है. उनकी सरकार थी तब बताएं कि एमएसपी पर कितनी खरीद होती थी. ये सत्यापित करें कि एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही."

'नए सांसदों के पास सीखने के लिए...'

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, जॉर्ज फर्नांडीस और प्रणब मुखर्जी से नए सांसद बहुत कुछ सीखते थे लेकिन राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष होते हुए नए सांसदों के पास सीखने के लिए कुछ बचा ही नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'होई वही जो राम रचि राखा', अयोध्या में BJP की हार पर लोकसभा में अखिलेश का तंज

'हिंदुओं का अपमान...'

मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया. न केवल हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया बल्कि अग्निवीर, किसान, अयोध्या, माइक सब पर झूठ और केवल झूठ बोला. राहुल गांधी को अविलंब हिंदुओं का अपमान करने के लिए और सदन में झूठी बयानबाजी करने के लिए देश की जनता से अविलंब माफी मांगनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement