Advertisement

Parliament Budget Session Live: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, कार्यवाही 27 मार्च तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मार्च 2023, 3:57 PM IST

संसद में अडानी मुद्दे पर गतिरोध जारी है. लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर आठ दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज संसद में क्या हुआ? अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

हंगामे के बीच वित्त विधेयक लोकसभा में पेश

संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा जारी है. आठ दिनों की कार्यवाही दोनों सदनों में हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है.संसद के दोनों सदनों में आज भी हंंगामा जारी रहा. हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 लोकसभा से पारित हो गया. वित्त विधेयक पारित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा भी 27 मार्च तक स्थगित हो गई है.

3:57 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 27 मार्च तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही 3 बजकर 35 मिनट पर जब शुरू हुई, विपक्ष के सांसद सदन में नहीं पहुंचे. केवल सत्तापक्ष की मौजूदगी में सभापति जगदीप धनखड़ ने प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा की औपचारिकता पूरी की और इसके बाद सदन की कार्यवाही 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. 

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

ये सदन डायलॉग-डिबेट-डिस्कशन के लिए- सभापति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में डायलॉग, डिबेट और डिस्कशन नहीं हो पा रहा है. ये मेरे लिए बहुत पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि देश हमें देख रहा है. ये जगह राजनीतिक ड्रामे के लिए नहीं, व्यापक जनहित को लेकर नीतियां बनाने के लिए है. सभापति धनखड़ ने कहा कि यहां के सदस्य को 130 करोड़ लोगों से अधिक अधिकार हैं. आपके पास अपनी बात रखने का अधिकार है.

3:49 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान मौजूद नहीं विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य मौजूद नहीं हैं. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खारिज किए जाने के बाद विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

3:38 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा में कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो रही है. अल्पसंख्यकों को लेकर पेश किए गए प्राइवेट मेंबर बिल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंटरवेंशन किया. 

Advertisement
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष की ओर से राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगने लगे. सत्तापक्ष की नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 3 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई.

1:27 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष के मार्च से जेडीयू ने बनाई दूरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष के मार्च से बिहार में महागठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही जनता दल यूनाइटेड ने दूरी बना ली. इस मार्च में कई विपक्षी पार्टियों के सांसद शामिल हुए.

1:23 PM (2 वर्ष पहले)

अडानी मुद्दे पर विपक्ष का मार्च

Posted by :- Bikesh Tiwari

अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच की मांग को लेकर संसद से मार्च निकाला. संसद भवन से शुरू हुए विपक्ष के मार्च को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से आगे जाने की इजाजत नहीं दी है. 

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दिनांक 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

12:47 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त विधेयक पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा से हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2023 पारित हो गया. इस दौरान विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाजी की जाती रही. नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 45 मिनट तक चली और निचले सदन ने वित्त विधेयक को पारित कर दिया. इस दौरान वित्त मंत्री ने पेंशन को लेकर कहा कि कमेटी गठित की जा सकती है.

Advertisement
12:40 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष लगा रहा 'जेपीसी-जेपीसी...' के नारे

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्षी सांसद आसन के सामने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्षी सांसद 'अडानी पर जेपीसी... जेपीसी जेपीसी', 'देश को लूटना बंद करो, बंद करो बंद करो', 'अडानी को बचाना बंद करो' जैसे नारे लगा रहे हैं. विपवक्ष की नारेबाजी के बीच आसन की ओर से वित्त विधेयक पर वोटिंग कराई जा रही है. लोकसभा की कार्यवाही पिछले 40 मिनट से विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच चल रही है.

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष की नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक पर वोटिंग जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान विपक्ष के सदस्य अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

12:10 PM (2 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच वित्त विधेयक लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक पेश किया. वित्त विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की रफ्तार और तेज कर दी.

12:07 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. आसन की ओर से निशिकांत दुबे, लॉकेट चटर्जी समेत सांसदों से अपने नाम के आगे अंकित पत्र और रिपोर्ट्स पेश करने के लिए कहा. विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच सदन में रिपोर्ट्स पेश की जा रही हैं.

12:04 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए हैं. वेल में आकर विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष की ओर से राहुलजी की बात सुनो के नारे भी लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
11:21 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:21 AM (2 वर्ष पहले)

सभापति ने नहीं दी स्थगन प्रस्ताव के किसी नोटिस को मंजूरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

सभापति जगदीप धनखड़ ने स्थगन प्रस्ताव के किसी भी नोटिस को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. 

11:19 AM (2 वर्ष पहले)

नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव के 14 नोटिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव के 14 नोटिस मिलने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रमोद तिवारी, रंजीत रंजन, कुमार केतकर, संजय सिंह समेत अन्य सदस्यों ने अडानी ग्रुप के खिलाफ गंभीर आरोप, स्टॉक मैनिपुलेशन और अन्य के साथ ही सरकार के जेपीसी गठित करने में फेल रहने को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. राघव चड्ढा ने मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस वापस लिए जाने को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. 

11:13 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा में कई रिपोर्ट्स पेश 

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में अनुसूचित जातियों की स्थिति के साथ ही जल संसाधन को लेकर स्टैंडिग कमेटी और विभिन्न विषयों पर अलग-अलग कमेटियों की रिपोर्ट भी पेश की गईं.

11:11 AM (2 वर्ष पहले)

संसद पहुंचे राहुल गांधी, लोकसभा की कार्यवाही में होंगे शामिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

अपने लंदन वाले बयान पर मचे सियासी संग्राम के बीच राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे हैं. राहुल गांधी आज लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.

Advertisement
11:09 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा कीकार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से अपने नाम के आगे अंकित पेपर सदन पटल पर रखने के लिए कहा. केंद्रीय मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश का स्पीकर का नाम लिया लेकिन वो उस समय सदन में मौजूद नहीं थी. दर्शना विक्रम जरदोश ने बाद में ये पेपर सदन पटल पर रखे.

11:03 AM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, सदन में हंगामा होने लगा. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मेरी कोशिश है कि सदन चले. उन्होंने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

संसद के दोनों सदनों में क्या है आज का एजेंडा?

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में आज कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के कामकाज पर शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा. राज्यसभा में आज पांच अन्य मंत्रालयों के कामकाज पर भी चर्चा होगी. दोनों सदनों में गैर सरकारी सदस्यों के कार्य के दौरान कई सदस्य कई संकल्प पेश करेंगे.

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

वित्त मंत्री आज लोकसभा में पेश करेंगी वित्त विधेयक

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए वित्त विधेयक 2023 पेश करेंगी. निरसन और संशोधन विधेयक 2022 भी आज लोकसभा में विचार और पारित किए जाने के लिए पेश किया जाना है.

10:50 AM (2 वर्ष पहले)

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है. आठ दिन की कार्यवाही दोनों सदनों में हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज नौवें दिन संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष का क्या रुख रहता है, इस पर नजरें होंगी.