पद्म भूषण से सम्मानित संगीतकार राशिद खान से पुलिस की बदसलूकी, परिवार का आरोप- रिश्वत नहीं देने पर किया प्रताड़ित

उस्ताद राशिद खान के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके ड्राइवर को रिश्वत नहीं देने की वजह से प्रताड़ित किया. उसे पूछताछ के लिए बाद में प्रगति मैदान पुलिस थाने ले जाया गया. हालांकि, पुलिस सूत्रों का दावा है कि उनका ड्राइवर रंजीत ओझा की मेडिकल जांच में पुष्टि हो गई ैहै कि उसने शराब पी रखी थी और वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. 

Advertisement
उस्ताद राशिद खान उस्ताद राशिद खान

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

कोलकाता में पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान की कार जब्त करने और उनके ड्राइवर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में हिरासत में लेने का मामला सामने आया है. उनके परिवार का दावा है कि पुलिस ने उनके ड्राइवर को रिश्वत नहीं देने की वजह से प्रताड़ित किया. 

यह घटना बुधवार आधीरात को उस समय हुई, जब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक साथी प्रोफेसर को छोड़ने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे से लौट रहे थे. 

Advertisement

परिवार के आरोप

उस्ताद राशिद खान के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके ड्राइवर को रिश्वत नहीं देने की वजह से प्रताड़ित किया. उसे पूछताछ के लिए बाद में प्रगति मैदान पुलिस थाने ले जाया गया. हालांकि, पुलिस सूत्रों का दावा है कि उनका ड्राइवर रंजीत ओझा की मेडिकल जांच में पुष्टि हो गई ैहै कि उसने शराब पी रखी थी और वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. 

परिवार का दावा- ड्राइवर ने नहीं पी थी शराब

उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने बताया कि कल रात मेरे पिता एक म्यूजिक कॉसंर्ट से घर लौटे थे. हमारे साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर भी थे, जिन्हें छोड़ने के बाद कार कोलकाता हवाईअड्डे से हमारी कार लौट रही थी. घर लौटते समय बेलियाघाट ट्रैफिक गार्ड के एक ऑफिसर ने चेकिंग प्वॉइन्ट पर हमारी कार रोकी. उन्होंने हमारे ड्राइवर की ब्रीथ एल्कोहल एनालाइजर से जांच की. इसके बाद पुलिस ने हमारे ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. लेकिन असल में हमारे ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी. जब ड्राइवर ने इन आरोपों से इनकार किया तो पुलिस जांच के लिए हमारे ड्राइवर को प्रगति मैदान पुलिस स्टेशन ले गई. 

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) संतोष पांडेय ने कहा, यह एक सामान्य प्रक्रिया है. हम अक्सर कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में चेकिंग करते हैं. हमारे ऑफिसर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का पता लगाने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट करते हैं. जो भी पॉजिटिव पाया जाता है, हम उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन को सौंप देते हैं. उन्होंने पुष्टि की कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. हालांकि, उस्ताद राशिद खान की पत्नी ज्योतिका बसु खान ने कोलकाता पुलिस के इन दावों से इनकार किया है.

उन्होंने कहा, मेरे ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी. मैं इसे लेकर 500 फीसदी आश्वस्त हूं. अब यह एक तरह का कल्चर बन गया है. सभी भ्रष्ट हैं. जब मेरी कार को थाने ले जाया गया तो किसी पुलिसकर्मी ने मेरे ड्राइवर से 500 या 1000 रुपये देकर इस मामले को रफा-दफा करने को कहा था. 

पुलिस सूत्रों का दावा है कि ड्राइवर रंजीत ओझा की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में पु्ष्टि हो गई कि ड्राइवर नशे की हालत में था. शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

अरमान खान ने कहा कि मेरे पिता को तड़के ही पुलिस स्टेशन बुलाया गया. उनकी पत्नी ज्योतिका ने कहा कि जब ड्राइवर पुलिस स्टेशन गया तो उसके साथ बदसलूकी की गई. उन्होंने हमसे बेरुखी से बात की. इसके बावजूद हमने किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल के विपक्षी और बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा है कि मैं कोलकाता पुलिस के हमारे प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकरा पद्म भूषण सम्मानित उस्ताद राशिद खान के साथ किए गए इस तरह के व्यवहार की निंदा करता हूं. प्रगति मैदान पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उन्हें (राशिद खान) तड़के चार बजे पुलिस थाने आने को कहा. उनके और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया. 

(रिपोर्टः राजेश साहा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement