रामलीला में राक्षस बने शख्स ने मंच पर ही मार दिया जानवर, पुलिस ने पकड़ा

ओडिशा में रामलीला का मंचन हो रहा था, दर्शक को लुभाने के लिए सांप समेत अन्य वन्यजीवों का लाया गया था. इस बीच राक्षस की भूमिका निभा रहे एक शख्स ने मंच पर ही जिंदा जानवर का पेट फाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
ओडिशा में मंच पर मार दिया जानवर, मचा हंगामा (फोटो: Freepik) ओडिशा में मंच पर मार दिया जानवर, मचा हंगामा (फोटो: Freepik)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

ओडिशा के गंजाम जिले में रामलीला के मंचन में राक्षस की भूमिका निभा रहे थिएटर आर्टिस्ट ने मंच पर ही एक जानवर को मार दिया और उसका मांस खाने लगा. पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया. यहां तक कि सोमवार को विधानसभा में भी इसकी निंदा की गई.  

Advertisement

थिएटर आर्टिस्ट के अलावा नाटक के आयोजकों में शामिल लोगों को भी जानवरों के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने इस घटना की कड़ी निंदा की. 

आयोजक के नाम का नहीं किया खुलासा 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बरहामपुर प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोकर ने कहा, "हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों का प्रदर्शन किया था. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." हालांकि उन्होंने गिरफ्तार आयोजक के नाम का खुलासा नहीं किया.  

Advertisement

सांपों का प्रदर्शन और जानवर का पेट फाड़ा, अरेस्ट

राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी एक दिशा निर्देश में प्रमाणित सांप संचालकों समेत सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. हिंजली पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिबास सेठी ने कहा, "हमने थिएटर अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने थिएटर में जानवर को मारकर उसका मांस खाया था और उसे गिरफ्तार कर लिया है." 

उन्होंने कहा, "दर्शकों को आकर्षित करने के लिए नाटक आयोजकों ने  सांपों का प्रदर्शन किया, जबकि एक राक्षस ने चाकू से एक जीवित जानवर का पेट फाड़ दिया, जो मंच की छत से बंधा हुआ था और सार्वजनिक दृश्य में कुछ अंगों को खा गया."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement