लड़की के शव के कई टुकड़े किए... फिर अलग-अलग जगहों पर फेंका, बेल पर जेल से बाहर था रेप का आरोपी

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने धारुआडीह थाने में कुनू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. आरोपी पिछले साल दिसंबर में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. पुलिस का दावा है कि सजा से बचने के लिए उसने पीड़िता की हत्या की साजिश रची.

Advertisement
आरोपी ने झारसुगुड़ा से लड़की का अपहरण कर राउरकेला में उसकी हत्या की. (प्रतीकात्मक तस्वीर) आरोपी ने झारसुगुड़ा से लड़की का अपहरण कर राउरकेला में उसकी हत्या की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अजय कुमार नाथ

  • सुंदरगढ़,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

ओडिशा में एक रेप पीड़िता की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया और कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, फिर उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी कुनू किशन को पिछले साल अगस्त में सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने धारुआडीह थाने में कुनू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. आरोपी पिछले साल दिसंबर में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. पुलिस का दावा है कि सजा से बचने के लिए उसने पीड़िता की हत्या की साजिश रची. अधिकारियों के मुताबिक, लड़की को झारसुगुड़ा से अगवा किया गया और राउरकेला में उसकी हत्या कर दी गई. ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा पीड़िता के परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद हुआ.

यह भी पढ़ें: UP: शादी के लिए जाति बनी रुकावट, ट्रेन की पटरी पर मिला प्रेमी जोड़े का शव

CCTV के जरिए आरोपी कुनू तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें से एक सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति लड़की को मोटरसाइकिल पर ले जाते दिखे. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. लड़की सुंदरगढ़ जिले की मूल निवासी थी, लेकिन वह झारसुगुड़ा शहर में अपनी एक रिश्तेदार के घर रह रही थी. लड़की के घर वालों से पुलिस को जब पूरी जानकारी मिली तो उन्होंने रेप के आरोपी कुनू किशन के बारे में डिटेल जुटाना शुरू किया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर पुलिस कुनू तक पहुंची.

Advertisement

आरोपी कुनू किशन ने कुबूल किया अपना गुनाह

पूछताछ में कुनू ने लड़की की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करके फेंकने की बात स्वीकार कर ली. पहले उसने लड़की के शव को ब्राह्मणी नदी में फेंकने का दावा किया, लेकिन बाद में शव के टुकड़े करके हनुमान बाटिका-तरकेरा बांध के पास कीचड़ से भरे इलाके में फेंकने की बात स्वीकार की. ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) सहित सर्च टीमों ने आरोपी द्वारा चिन्हित स्थान से पीड़िता का एक जैकेट और अन्य सबूत बरामद किए.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: युवा सरपंच को किडनैप के बाद हत्या कर शव को फेंका, दो गिरफ्तार, अन्यों की तलाश

पॉक्सो केस में बचने के लिए रची हत्या की साजिश

लड़की का क्षत-विक्षत शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर पाए गए. उसके शव के निचले अंग एक स्थान पर पाए गए, जबकि धड़ सहित अन्य हिस्से ब्राह्मणी नदी के तट पर एक पॉलिथीन बैग में मिले. आरोपी कुनू ने कबूल किया कि उसने POCSO एक्ट के तहत सजा से बचने के लिए पीड़िता की हत्या की साजिश रची थी. आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि झारसुगुड़ा पुलिस ने फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए कुनू किशन को नदी तट पर ले गई थी. उन्होंने कहा, 'हमने लड़की के शव के सभी अंग बरामद कर लिए हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, हम केस की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सख्त सजा मिले.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement