'क्लोजर रिपोर्ट' तैयार करने को लेकर थाने में ही भिड़ गए दो पुलिसकर्मी, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़

ओडिशा के जाजपुर में दहेज मामले की रिपोर्ट को लेकर IIC और ASI के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई. मामला बढ़ने पर एसपी ने दोनों को जिला मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया. SDPO को जांच के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
थाने में दो पुलिसकर्मियों की हुई लड़ाई (Photo: Representational ) थाने में दो पुलिसकर्मियों की हुई लड़ाई (Photo: Representational )

aajtak.in

  • जाजपुर,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

ओडिशा के जाजपुर में पुलिस की छवि पर दाग लगाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है. एक थाने के अंदर ही दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई. मामला दहेज उत्पीड़न केस की क्लोजर रिपोर्ट को लेकर विवाद से जुड़ा है. घटना सामने आने के बाद दोनों अधिकारियों को तत्काल थाने से हटाकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.

Advertisement

थाने में भिड़े दो पुलिसकर्मी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना अलकुंड थाना क्षेत्र की है, जहां इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (IIC) देवाशीष सत ने सहायक उपनिरीक्षक (ASI) प्रकाश कुमार सिंह को एक दहेज मामले की 'क्लोजर रिपोर्ट' तैयार करने का निर्देश दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक IIC ने रिपोर्ट मांगी तो ASI ने ऊंची आवाज में जवाब दिया.

यही बात दोनों के बीच तकरार की वजह बन गई और मामला इतना बढ़ गया कि थाने के अंदर ही दोनों अधिकारी एक-दूसरे पर टूट पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, IIC ने ASI के साथ हाथापाई की और उसे अन्य पुलिसकर्मियों के सामने थप्पड़ भी मारे. इस दौरान थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया और अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला.

एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया ट्रांसफर

घटना के वीडियो और जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही जाजपुर एसपी यश प्रताप श्रीमाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को जाजपुर जिला मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया और जांच का आदेश दिया है.

Advertisement

एसपी ने कहा, 'दोनों पुलिसकर्मियों को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. SDPO से घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून-व्यवस्था संभालने वाली पुलिस ही जब थाने में लड़ाई पर उतर आए तो लोगों का भरोसा कैसे सुरक्षित रह सकता है?

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement