ओडिशा में भीषण च्रकवाती तूफान आने की आशंका, पर्यटकों से जल्द से जल्द पुरी छोड़ने की अपील

ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने पर्यटकों से पुरी छोड़ने के लिए कहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 25 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान के पुरी तट से टकराने की चेतावनी दी है. चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • पुरी,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

ओडिशा तट पर 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गंभीर चक्रवाती तूफान आने की आशंका के बीच राज्य सरकार ने पर्यटकों से जल्द से जल्द पुरी छोड़ने की अपील की है.

दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान के पुरी तट से टकराने की चेतावनी दी है. इसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने सोमवार को पर्यटकों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पुरी में मौजूद पर्यटकों से शहर खाली करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

सरकार ने की समीक्षा बैठक

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबित राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मुख्यमंत्री मोहन चरन माझी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी. पुजारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'पुरी में आए पर्यटकों से अनुरोध है कि वो तीर्थ नगरी को जल्द से जल्द छोड़ दें, क्योंकि यह चक्रवाती तूफान से प्रभावित हो सकता है.'

मंत्री पुजारी ने बताया कि पुरी जिला प्रशासन को भी सलाह दी गई है कि वो मंगलवार से लोगों को पुरी बीच पर आने से रोकें क्योंकि चक्रवात के आने से इस क्षेत्र में व्यापक नुकसान होने की आशंका है. चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement

25 अक्टूबर को पुरी के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात 25 अक्टूबर तक ओडिशा के तट पर पहुंचेगा, जिससे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा, चक्रवात से समुद्र की लहरें भी उफान पर आ सकती हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव दलों को तैनात किया जाए. पुरी के अलावा, ओडिशा के अन्य तटीय जिलों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. चक्रवाती तूफान की संभावित तबाही को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील कर रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement