ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी शहर में जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन में सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 17 जनवरी को सरकारी अवकाश की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के शुभारंभ में नागरिकों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के महत्व पर जोर देते हुए घोषणा की पुष्टि की. इसमें कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 17 जनवरी को बंद रहेंगे.
बता दें कि नए साल पर देशभर के धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में भी भक्तों की कतार नजर आई. दरअसल, आम तौर पर मंदिर दर्शन के लिए सुबह करीब 5.30 बजे खुलता है. अखंड दीप (मंगल आरती) के बाद भक्तों को मंदिर के जगमोहन (भीतर कथा) तक प्रवेश की अनुमति दी जाती है. लेकिन नए साल (1 जनवरी) पर देर रात 1 बजे ही जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए थे. हर साल 1 जनवरी को लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आते हैं.
अजय कुमार नाथ