ओडिशा: एंबुलेंस चालक ने सड़क किनारे मरीज के साथ छलकाए जाम

यह अजीबोगरीब घटना सोमवार को तब सामने आई जब वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब चश्मदीदों ने ड्राइवर से इसको लेकर पूछा तो उसने दावा किया कि मरीज ने खुद पीने के लिए कहा था. वीडियो में एंबुलेंस में एक महिला और एक बच्चा भी देखा गया है.

Advertisement
पुलिस को मामले की शिकायत नहीं मिली है (Photo- Twitter) पुलिस को मामले की शिकायत नहीं मिली है (Photo- Twitter)

aajtak.in

  • जगतसिंहपुर (ओडिशा),
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

ओडिशा के एक एंबुलेंस चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह मरीज के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, मामला जगतसिंहपुर जिले के तीर्तोल इलाके का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एंबुलेंस चालक सड़क किनारे एंबुलेस को पार्क करके मरीज के लिए शराब पीते दिख रहा है. मरीज के पैर में प्लास्टर लगा हुआ है, जो स्ट्रेचर पर लेटकर शराब पीता दिखा.

Advertisement

यह अजीबोगरीब घटना सोमवार को तब सामने आई जब वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब चश्मदीदों ने ड्राइवर से इसको लेकर पूछा तो उसने दावा किया कि मरीज ने खुद पीने के लिए कहा था. वीडियो में एंबुलेंस में एक महिला और एक बच्चा भी देखा गया है.

इस मामले में जगतसिंहपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ क्षेत्रबासी दाश ने न्यूज एजेंसी से कहा, "चूंकि यह एक निजी एम्बुलेंस थी, इसलिए हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन आरटीओ और संबंधित पुलिस स्टेशन को दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."

उधर, घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने घटना की जांच और एंबुलेंस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले में तीर्थोल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर दास ने कहा कि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement