Advertisement

Live: बालासोर एक्सीडेंट में 275 मौतें, 1100 से ज्यादा घायल, अबतक 151 शवों की हुई पहचान

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2023, 12:55 PM IST

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अबतक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार से ज्यादा यात्री घायल हैं. रविवार देर रात रेलवे ट्रैक के रिस्टोरेशन काम पूरा कर लिया गया और हादसे के करीब 51 घंटे बाद उस ट्रैक से ट्रेन भी गुजरी.

बालासोर हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेवा बहाल हुई.

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अबतक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार से ज्यादा यात्री घायल हैं. राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा हटा दिया गया था. अप और डाउन दोनों लाइनों पर रिस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया. हादसे के करीब 51 घंटे बाद रात करीब 10:40 बजे उस ट्रैक से पहली ट्रेन गुजरी. मौके पर मौजूद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की. 
 

12:54 PM (2 वर्ष पहले)

अबतक 151 शवों की पहचान हुई

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर हादसे में जान गंवाने वाले 151 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है. पहचान के बाद शवों को परिवारों को सुपुर्द किया जा रहा है. ओडिशा सरकार द्वारा शवों को ले जाने के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है.
 

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

अब तक हमें दो यात्री मिले, छह की तलाश जारी: उदयगिरि स्टालिन

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर एक्सीडेंट के बाद तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन ओडिशा पहुंच गए हैं. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में वह चेक कर चुके हैं. तमिलनाडु को कोई भी शख्स नहीं मिला है. इस ट्रेन में हमारे राज्य के आठ लोग सवार थे, इनमें से दो को ट्रेस कर लिया गया है. बाकी छह लोगों को हम तलाश रहे हैं. हालांकि उनके सहयात्रियों ने कहा है कि वह सुरक्षित हैं. 

 

 

12:34 PM (2 वर्ष पहले)

हादसे को लेकर खड़गे ने पीएम को लिखी चिट्ठी

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने इस चिट्ठी में कहा है कि रेलवे को अधिक प्रभावी, उन्नत और कुशल बनाए जाने की बजाए इसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. 

 

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

पहली बार निकली वंदे भारत एक्सप्रेस

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर हादसा के बाद बहनाला रेलवे स्टेशन से पहली बार फुल स्पीड में ट्रेन निकली है. सुबह साढ़े 9 बजे हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन है, जो ट्रैक के रिस्टोरेशन के बाद पहली बार फुल स्पीड में निकली है. इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे और उन्होंने लोको पायलट को हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

Advertisement
11:00 AM (2 वर्ष पहले)

बहनागा में एक मैनेजर और तीन स्टेशन मास्टर तैनात

Posted by :- Rishi Kant

बहनागा रेलवे स्टेशन पर एक मैनेजर और तीन स्टेशन मास्टर के अलावा 10 और कर्मचारी तैनात हैं. 

1. एसके पटनायक, स्टेशन मैनेजर
2- पीके पांडा, स्टेशन मास्टर
3- जेके नायक, स्टेशन मास्टर
 

10:03 AM (2 वर्ष पहले)

प्रभावित रेलवे ट्रैक से कई यात्री ट्रेनें गुजरीं

Posted by :- Rishi Kant

बहनागा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रायल रन खत्म हो गया है और अप-डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. हालांकि प्रभावित क्षेत्र से ट्रेनें कम गति से गुजर रही हैं. समय से पहले और रेल मंत्री द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई. रेल मंत्री ने पहले बुधवार की डेडलाइन दी थी. 
ये ट्रेनें गुजरीं- 
UP- तिरुवनंतपुरम-सालीमार 
Down- दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
Down- मैसूर हावड़ा पुडुचेरी एक्सप्रेस

हावड़ा- पुरी वंदे भारत ट्रेन

 

9:50 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी, स्वास्थ्य मंत्री समेत कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे

Posted by :- Rishi Kant

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.
 

9:45 AM (2 वर्ष पहले)

हादसे के बाद 123 ट्रेनें रद्द, 56 डायवर्ट

Posted by :- Rishi Kant

रेलवे ने बताया कि इस घटना के बाद 123 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, 56 को डायवर्ट किया गया है, 10 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 14 ट्रेनों को 3-7 जून की अवधि के लिए रीशेड्यूल किया गया है. दोनों ट्रेनों में यात्रियों में से कई प्रवासी श्रमिक थे. रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि अगर पीड़ित बिना टिकट यात्री हैं तो भी उन्हें मुआवजा मिलेगा. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप है.

9:29 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने मांगा वैष्णव का इस्तीफा

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बालासोर हादसे के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं. मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती. प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए.

 

 

Advertisement
9:26 AM (2 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर हादसे में जान गंवाने वालों के आंकड़े पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि केंद्र की सूची में मौतों का आंकड़ा कम हो रहा है. ये कैसे हो सकता है. वे संख्या कम कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोमंडल जैसी ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं लगा था? एसीबी क्यों बनाया गया, ताकि ऐसी घटनाएं रुक सकें? अगर ट्रेनों में डिवाइस नहीं लगाई जाएगी तो क्या ट्रेनें अपने आप रुक जाएंगी. 

 

9:22 AM (2 वर्ष पहले)

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

Posted by :- Rishi Kant

रेलवे की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों और घायलों को मुआवजे का ऐलान किया गया है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को दो लाख और मामूली चोट के लिए 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए रेलवे ने भुगतान करना भी शुरू कर दिया है.

9:19 AM (2 वर्ष पहले)

सीबीआई जांच की सिफारिश

Posted by :- Rishi Kant

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच को रेलवे ने सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निष्पक्ष जांच के लिए सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड इस हादसे की जांच को सीबीआई से करने जा रहा है.
 

9:16 AM (2 वर्ष पहले)

डेडलाइन से पहले मरम्मत कार्य पूरा

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे ट्रैक का रिस्टोरेशन वर्क पूरा हो चुका है. अब अप-डाउन ट्रैक पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है. रेल मंत्री ने इसके लिए बुधवार की डेडलाइन की थी यानी डेडलाइन से पहले ही राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.  

 

9:06 AM (2 वर्ष पहले)

सोमवार की सुबह निकली पहली पैसेंजर ट्रेन

Posted by :- Rishi Kant

इस घटना के करीब 62 घंटे बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेन उस ट्रैक से गुजरी, जोकि बालासोर हादसे से प्रभावित थी. बता दें कि रविवार देर रात दोनों ट्रैक पर रिस्टोरेशन का काम पूरा हो चुका था.  


 

Advertisement
9:02 AM (2 वर्ष पहले)

187 शवों को भुवनेश्वर शिफ्ट किया गया 

Posted by :- Rishi Kant

हादसे के बाद बालासोर के मुर्दाघरों में जगह न होने के कारण एक स्कूल को ही मुर्दाघर बना दिया गया. यहां क्लास में शवों को रखा गया था. वहीं ओडिशा सरकार ने 187 शवों को जिला मुख्यालय शहर बालासोर से भुवनेश्वर शिफ्ट किया था. हालांकि, यहां भी जगह की कमी मुर्दाघर प्रशासन के लिए स्थिति को कठिन बना रही है. इनमें से 110 शवों को एम्स भुवनेश्वर में रखा गया है. बचे हुए शवों को कैपिटल अस्पताल, अमरी अस्पताल, सम अस्पताल आदि में रखा गया है. 
 

9:00 AM (2 वर्ष पहले)

भावुक हो गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Rishi Kant

रविवार देर रात जब रेल मंत्री हादसे को लेकर बातचीत कर रहे थे तो वह भावुक हो गए. उन्होंने रुंधे हुए गले से कहा कि बालासोर रेल एक्सीडेंट साइट पर  रेल ट्रैक के रिस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है. अब दोनों तरफ (UP-DOWN) से रेल यातायात के लिए  रास्ता साफ हो गया है. एक तऱफ से दिन में काम पूरा कर लिया गया था, अब दूसरी साइट का भी काम पूरा हो गया है. इसी के बाद उन्होंने रेल हादसे में लापता लोगों का जिक्र किया. रेल मंत्री ने कहा, ट्रैक पर रास्ता साफ हो गया है, लेकिन अभी हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हुई है. 


 

8:55 AM (2 वर्ष पहले)

बालासोर हादसे में 275 लोगों की मौत

Posted by :- Rishi Kant

बालासोर में शुक्रवार को बहनागा स्टेशन के पास पहले से लेन में खड़ी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गई थी, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दो बोगियां सामने की पटरियों पर जा गिरी थी, जिससे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस टकरा गई थी.
 

8:49 AM (2 वर्ष पहले)

51 घंटे बाद गुजरी ट्रैक से पहली ट्रेन

Posted by :- Rishi Kant

ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के करीब 51 घंटे बाद ट्रैक रिस्टोरेशन का काम पूरा हुआ. रविवार की देर रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर बहनागा रेलवे स्टेशन के उसी ट्रैक से पहली ट्रेन गुजरी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पहली ट्रेन के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की.