Vande Bharat Train: नॉर्थईस्ट को मिलेगा पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए रूट और टाइमिंग

नॉर्थ ईस्ट को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी. न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी और यह 410 किमी की दूरी छह घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा. 

Advertisement
 New Jalpaiguri to Guwahati Vande Bharat Train News New Jalpaiguri to Guwahati Vande Bharat Train News

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पूर्वोत्तर का नाम भी जुड़ने जा रहा है. दरअसल, नॉर्थ ईस्ट को जल्द ही पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है. 

नॉर्थईस्ट को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी तारीख तय नहीं हुई है, जबकि इसका ट्रायल रन शुरू हो चुका है.

Advertisement

बता दें कि यह पूर्वोत्तर की पहली और पश्चिम बंगाल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन का ट्रायल रन रविवार, 21 मई न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच हुआ. न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के लिए एक वंदे भारत चलाई गई थी.

जानकारी के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी और यह 410 किमी की दूरी छह घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा. 

इससे पहले इस रूट में राजधानी एक्सप्रेस को कुल 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता था.अब तक कई राज्यों को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है, जबकि कई राज्यों को अभी इंतजार है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement