ऑपरेशन सिंदूर के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, मॉल और स्कूलों में मॉक ड्रिल से परखी गईं तैयारियां

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है. इसी कड़ी में नोएडा में भी हाई अलर्ट जारी किया गया और मॉल, स्कूल और प्रमुख संस्थानों में मॉक ड्रिल्स आयोजित की गईं. इन अभ्यासों का मकसद आम लोगों को आपात स्थितियों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षा तैयारियों की हकीकत परखना था.

Advertisement
नोएडा में की गई मॉक ड्रिल. (Screengrab) नोएडा में की गई मॉक ड्रिल. (Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी कड़ी में नोएडा में भी पुलिस और प्रशासन ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मॉल, स्कूल और सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल्स आयोजित की गई. 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को हाई अलर्ट पर रखते हुए कई अहम जगहों पर मॉक अभ्यास किया गया. गौड़ सिटी मॉल में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही मॉल की बिजली बंद कर दी गई. मॉल में मौजूद लोगों को तुरंत सतर्क कर बाहर निकाला गया. इस दौरान बम निरोधक दस्ते (BDS) और स्थानीय पुलिस टीम पूरी तरह सक्रिय रही. मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची और इवैक्यूएशन प्लान के तहत रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर की फायरिंग, 10 कश्मीरियों की मौत

सिर्फ मॉल ही नहीं, नोएडा के सरकारी स्कूलों में भी इस अभियान के तहत विशेष ड्रिल्स कराई गईं. सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में फायर सेफ्टी टीम ने बच्चों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि आपदा के समय कैसे खुद को और दूसरों को सुरक्षित निकाला जाए.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि ऐसे अभ्यास लोगों को सजग बनाने के लिए जरूरी हैं. हम चाहते हैं कि हर नागरिक किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हो. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का कहना है कि इस तरह की मॉक ड्रिल्स से आम नागरिकों को न केवल सतर्क किया जा रहा है, बल्कि सुरक्षाबलों की तत्परता की भी परीक्षा ली जा रही है. आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इस तरह के अभ्यास जारी रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement