नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, जानें दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई इस बैठक में बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई. दरअसल नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका होती है. दोनों नेता मिलकर ही इसके लिए नाम तय करते हैं.

Advertisement
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक-दूसरे से मुलाकात की. दोनों के बीच यह मुलाकात पटना स्थित सचिवालय में लगभग आधे घंटे तक हुई. 

कहा जा रहा है कि इस बैठक में बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई. दरअसल नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका होती है. दोनों नेता मिलकर ही इसके लिए नाम तय करते हैं.

Advertisement

दरअसल प्रदेश में सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और नेता विरोधी दल विधानसभा के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य करते हैं. मुख्यमंत्री समिति के अध्यक्ष होते हैं, उसी समिति में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं जहां एक नाम को चुना जाता है.

इस मुलाकात के बारे में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

नीतीश कुमार संग इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जानकारी दे दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि नौवीं अनुसूची के मुद्दे पर भी सीएम से बात हुई है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में हैं. इस पर हमने भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं. आप अपनी बात को कोर्ट में रखिए, हम भी अच्छे से अपनी बात रखेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement