नीतीश-BJP सरकार बनते ही पहली परीक्षा, बिहार की 6 राज्यसभा सीटों समेत 56 पर आई चुनाव की तारीख

देश के 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल महीने में खत्म हो रहा है, जिसमें बिहार के छह सांसद हैं. इनके चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी. 

Advertisement
नीतीश-बीजेपी सरकार बनते ही बिहार की छह राज्यसभा सीटों पर चुनाव नीतीश-बीजेपी सरकार बनते ही बिहार की छह राज्यसभा सीटों पर चुनाव

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार बनते ही पहली परीक्षा आ गई है. दरअसल देश के 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. इनमें बिहार के भी छह सांसद शामिल हैं. इनके चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक, 27 फरवरी को वोटिंग होगी. 

अप्रैल में बिहार के जिन 6 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें आरजेडी के मनोज कुमार झा, अशफाक करीम का कार्यकाल खत्म होगा. वहीं जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह कार्यकाल खत्म हो रहा है. 

Advertisement

किन राज्यों में कितनी सीटें?

15 राज्यों की जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की छह सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की चार-चार, महाराष्ट्र की छह, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-ओडिशा-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश की तीन-तीन-तीन-तीन, छत्तीसगढ़-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव होना है. 

चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल 

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया जाएगा. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जाएगी. प्रत्याशी 20 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटिंग उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement