बॉर्डर पार हथियार तस्करी केस में NIA का एक्शन, मिजोरम में तलाशी के बाद 3 लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सीमा पार हथियार तस्करी मामले में मिजोरम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लालरिनचुंगा, वनलालदैलोवा और लालमुआनपुइया की गिरफ्तारी मिजोरम में छह जगहों पर व्यापक तलाशी के बाद हुई.

Advertisement
एनआईए ने मिजोरम में 3 लोगों को अरेस्ट किया है एनआईए ने मिजोरम में 3 लोगों को अरेस्ट किया है

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सीमा पार हथियार तस्करी मामले में मिजोरम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लालरिनचुंगा, वनलालदैलोवा और लालमुआनपुइया की गिरफ्तारी मिजोरम में छह जगहों पर व्यापक तलाशी के बाद हुई. तीनों का कनेक्शन पहले से गिरफ्तार आरोपियों और संदिग्धों से पाया गया. तीनों आरोपी विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद तस्करी नेटवर्क में एक्टिव थे. 

NIA ने मिजोरम के मम्मिट, सेरचिप और आइजोल जिलों में छापेमारी की. इस दौरान एक गनहाउस की तलाशी भी ली. NIA ने तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, हथियार निर्माण उपकरण और औजार, डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कीं.

Advertisement

जांच एजेंसी ने 26 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में IPC, यूएपीए अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. एनआईए ने इस मामले की जांच इस इनपुट के आधार पर शुरू की थी कि मिजोरम स्थित कुछ संस्थाएं अवैध कारोबार में लिप्त हैं और देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक आदि की तस्करी में शामिल एक सिंडिकेट चला रही हैं.

एनआईए ने इससे पहले जुलाई और नवंबर 2024 में आरोपी लालंगईहावमा, सोलोमोना, हमिंगा, लालमिथांगा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. एजेंसी मिजोरम और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए अपनी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement