Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

शुक्रवार को भारत के ड्रग्स रेगुलेटर की ओर से Zydus की Virafin को मंजूरी दे दी गई है. दावा किया जा रहा है कि विराफिन के इस्तेमाल के बाद मरीज को ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं रहेगी. वहीं केंद्र सरकार ने अगले दो महीने के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 37238 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं राहत की बात यह है कि शुक्रवार को भारत के ड्रग्स रेगुलेटर की ओर से Zydus की Virafin को मंजूरी दे दी गई है. दावा किया जा रहा है कि विराफिन के इस्तेमाल के बाद मरीज को ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं रहेगी. वहीं केंद्र सरकार ने अगले दो महीने के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. इधर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बंगाल चुनाव के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित किया. पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

कोरोना का कहर! UP में रिकॉर्ड 37238 नए केस, अकेले लखनऊ में 5 हजार से अधिक पॉजिटिव 
यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में 37238 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. लखनऊ में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं. वहीं, कोरोना के चलते प्रदेश में 199 लोगों की मौत हुई.

जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद 
भारत में कोरोना की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है और हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना को मात देने के मिशन को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग्स रेगुलेटर की ओर से Zydus की Virafin को मंजूरी दे दी गई है. इस Virafin का इस्तेमाल कोरोना पीड़ितों के इलाज में किया जा सकेगा. शुक्रवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने जायडस की इस ड्रग को मंजूरी दी.

Advertisement

Covid-19: डेवलपर्स का दावा- Virafin देने के बाद मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं
देश भर में जहां एक तरफ कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है और हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना को मात देने के मिशन को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग्स रेगुलेटर की ओर से Zydus की Virafin को मंजूरी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस दवा का इस्तेमाल कोरोना पीड़ितों के इलाज में किया जा सकेगा.

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का फैसला- गरीबों को मिलेगा दो महीने का मुफ़्त राशन 
कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने अगले दो महीने (मई और जून) के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की इस पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. बताया गया कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले दो महीने का अनाज मुफ़्त देगी. इसके लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे.

पीएम मोदी बोले- BJP की डबल इंजन सरकार बंगाल में देगी बेहतर शासन व्यवस्था 
पीएम मोदी ने रैली कैंसिल किए जाने को लेकर दुख जताते हुए कहा कि मैं सुबह से ही कई मीटिंग में व्यस्त था. कोरोना की वजह से मैं आपतक सीधे नहीं पहुंच सका इसका मुझे दुख है. यहां पर काफी कम लोग हैं. सभी को मास्क और सैनिटाइजर पाउच दिया गया है. सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार बंगाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बंगाल के लोग बेहतर शासन चाहते हैं. घुसपैठ, तस्करी और हिंसा पर रोक लगेगी.बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement