पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार बनते ही नारदा घोटाले की जांच फिर से शुरू हो गई है. इस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. इसके बाद इन चारों को सीबीआई दफ्तर लाया गया है. वहीं रविवार को उत्तराखंड में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में 11 वें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी लोगों को यहां आने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिंग में किसी नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1- नारदा घोटाला: ममता सरकार के मंत्री और विधायक के घर पर छापेमारी, लाया गया CBI दफ्तर
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार बनते ही नारदा घोटाले की जांच फिर से शुरू हो गई है. इस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. इसके बाद इन चारों को सीबीआई दफ्तर लाया गया है. सीबीआई की टीम सोमवार सुबह ही परिवहन मंत्री और कोलकाता नगर निगम के अध्यक्ष फिरहाद हकीम के घर पहुंची. थोड़ी देर की तलाशी के बाद फिरहाद हकीम को सीबीआई अपने साथ ले जाने लगी. इस दौरान फिरहाद हकीम ने कहा कि मुझे नारदा घोटाले में गिरफ्तार किया जा रहा है. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि इन चारों नेताओं को नारदा घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर लाया गया है.
2- केरल: 4 जिलों में आज से 'ट्रिपल लॉकडाउन', 10 हजार जवानों की तैनाती, राशन-सब्जी दुकानों पर भी सख्ती
केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसलिए केरल में 23 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा केरल के 4 जिले तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, त्रिस्सूर और मलप्पुरम मे 'ट्रिपल लॉकडाउन' लगा दिया गया है. इन चारों ही जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और यहां संक्रमण दर भी बाकी जिलों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. ट्रिपल लॉकडाउन के दौरान सख्ती और पाबंदियां कहीं ज्यादा रहती हैं. ट्रिपल लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने की सख्त मनाही होती है. इसकी निगरानी भी की जाती है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए इन चारों जिलों में 10 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इन जिलों में पुलिस की इजाजत के बाद ही आ-जा सकते हैं. हालांकि, जरूरी सेवाओं और जरूरी सामानों से जुड़े ट्रांसपोर्ट व्हीकल को आने-जाने की छूट रहेगी.
3- AMU में नहीं मिला वायरस का नया स्ट्रेन, यूपी में कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में कोरोना के कहर के बीच एक राहत की खबर है. एएमयू के अधिकारियों ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग में किसी नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल, एएमयू में करीब 40 फैकल्टी की मौत के बाद हड़कंप मच गया था. आशंका था कि कैम्पस में कोरोना के नए वेरिएंट से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसके बाद कई कोरोना सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी की रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में किसी नए वायरस का पता नहीं चला है. इसका मतलब है कि एएमयू परिसर में कोरोना से मौतें डबल वेरिएंट या B.1.617.2 से हो रही हैं.
4- कोरोना गाइडलाइन के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से प्रथम रूद्राभिषेक पूजा
उत्तराखंड में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में 11 वें ज्योर्तिलिंग के नाम से विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ के कपाट सोमवार को प्रातः पांच बजे मेष लगन में विधि-विधान से खोले गए. इस अवसर पर शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया. कोरोना के चलते चार धाम यात्रा को स्थगित करने का फरमान जारी होने से कपाट खुलने के पावन अवसर के बहुत कम भक्त साक्षी बने. स्थानीय व्यापारियों व तीर्थ पुरोहित का केदार पुरी आगमन प्रतिबन्धित होने से केदार पुरी सहित यात्रा पड़ावों पर सन्नाटा पसरा रहा.
5- UP: वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर में बदलाव, अब फाइजर-मार्डना-केडला भी ले सकेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले प्रदेश के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. इस वजह से अब वैक्सीन के लिए निकाले गए ग्लोबल टेंडर में कई बदलाव किए जा रहे हैं. वैक्सीन के लिए यूपी सरकार की ओर से निकाले गए ग्लोबर टेंडर में अब मॉडर्ना, फाइजर, केडला और दूसरी वैक्सीन कंपनियों को भी टेंडर में शामिल होने की इजाजत मिलेगी. सरकार जैसे ही इन कंपनियों को वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत देगी वैसे ही यह सभी कंपनियां भी इस टेंडर प्रक्रिया का हिस्सा हो जाएंगी.
aajtak.in