News Wrap: पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

सरकार चाहे तो बड़े आराम से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 8.5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर सकती है. इससे उसके राजस्व पर भी खास असर भी नहीं पड़ेगा. ICICI  सिक्युरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों, कंपनियों पर बीते दिन इनकम टैक्स के छापे पड़े. बुधवार दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती रही. इतना ही नहीं, आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब भी किए. 

अनुराग-तापसी से देर रात तक हुए सवाल, आयकर विभाग ने खंगाले डॉक्यूमेंट और लैपटॉप 

Advertisement

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है वो तीन दिनों तक चल सकती है. क्योंकि अधिकारियों को कई डिजिटल डॉक्यूमेंट इकट्ठे करने हैं, यही कारण है कि इसमें वक्त लग रहा है.

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में 8.5 रुपये की कटौती संभव, नहीं पड़ेगा सरकारी खजाने पर खास असर: रिपोर्ट  

सरकार चाहे तो बड़े आराम से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 8.5 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर सकती है. इससे उसके राजस्व पर भी खास असर भी नहीं पड़ेगा. ICICI  सिक्युरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. 

कांग्रेस का धर्म संकट: क्या चुनावी नतीजे तय करेंगे राहुल का नेतृत्व और पार्टी का भविष्य? 

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी एक धर्मसंकट में दिखाई पड़ रही है. चुनावी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की चुनौती हो, केरल में लेफ्ट के सामने लड़ाई हो या फिर बंगाल में ममता को चुनौती देने का काम हो, इन सबके बीच राहुल गांधी द्वारा समुद्र में लगाई गई डाइव से सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राहुल इस गोते के दम पर गांधी परिवार को फिर से खड़ा कर पाएंगे.

Advertisement

प्रयागराज: मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर ढेर, रांची के जेल अधिकारी की ली थी सुपारी 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. अरैल इलाके के कछार में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश वकील पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय और अमज़द उर्फ पिंटू मारे गए. बताया जा रहा है कि ये दोनों मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे.

T20 इंटरनेशनल: पोलार्ड ने 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज ने 14 साल पहले किया था ये कारनामा 

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कमाल कर दिखाया है. 33 साल के इस कैरेबियाई धुरंधर ने एंटीगा में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement