सोमवार शाम तक टोक्यो ओलंपिक के सितारे भारत लौट आएंगे. राजधानी दिल्ली में खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. आज ही के दिन लखनऊ थप्पड़ कांड मामले में कैब ड्राइवर से भी पूछताछ होगी. रविवार को पुलिस ने लड़की से पूछताछ की थी. बात राजनीति की करें तो बिहार में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया. सोमवार की सुबह और क्या है खास? आइए जानते हैं...
1. आज वतन लौट रहे टोक्यो ओलंपिक के सितारे, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक में परचम लहराने के बाद कई खिलाड़ी आज भारत वापस लौट रहे हैं. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है. वहीं, पुलिस की ओर से भी कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के इंतजाम बेहद सख्त रहेंगे.
2. मानवाधिकारों को सबसे ज्यादा खतरा पुलिस स्टेशनों में: चीफ जस्टिस रमना
चीफ जस्टिस एनवी. रमना ने बीते दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के पुलिस स्टेशनों में मानवाधिकार के नियमों पर चिंता व्यक्त की. चीफ जस्टिस ने कहा कि पुलिस थानों में मानवाधिकारों को सबसे ज्यादा खतरा है, यहां तक कि विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को भी थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट से नहीं बख्शा जाता है.
3. RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बोले - जींस पहनने वाले हीरो, इनसे राजनीति नहीं हो सकती
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जींस पर अजीबोगरीब बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान जगदानंद सिंह ने जींस पहनकर आए कुछ कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा कहते हुए कहा, 'जींस पहनने वाला सब हीरो हैं, इन सबसे राजनीति नहीं हो सकती.' जींस पर दिए बयान के बाद जगदानंद सिंह अब अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.
4. लखनऊ थप्पड़ कांड: पुलिस ने लड़की से की पूछताछ, आज कैब ड्राइवर तलब
लखनऊ में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस ने रविवार को लड़की से पूछताछ की थी. उससे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई थी. इस मामले में अब कैब ड्राइवर को भी अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को बुलाया गया है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एक चार्जशीट कोर्ट में भेजी जानी है.
5. KL राहुल बोले- समझ नहीं आता... लोग क्यों कह रहे हैं कि बुमराह ने वापसी की
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लिए. इसे बुमराह की वापसी बताया जा रहा है. हालांकि, केएल राहुल का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इसे वापसी क्यों कहा जा रहा है. जब राहुल से पूछा गया कि वो बुमराह की वापसी पर कैसा महसूस कर रहे हैं. तो उन्होंने जवाब दिया, वो नंबर एक गेंदबाज हैं. हम खुश हैं कि वो पहले टेस्ट से जो कर रहे हैं उसे अब भी कर रहे हैं.
aajtak.in