जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में मुठभेड़ की तीन घटनाएं हुईं जिनमें सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. दूसरी तरफ, एनआईए ने आतंकियों के मददगारों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की है. सूरत यूनिवर्सिटी में गरबा खेल रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़-दौड़ाकर पीटाकर. आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को कोलकाता ने हरा दिया है.
1- जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में 3 एनकाउंटर और 5 आतंकी ढेर, घाटी में सेना का ऑपरेशन तेज
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का 'ऑल आउट' ऑपरेशन जारी है. बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में तीन एनकाउंटर में 5 आतंकियों को मार गिराया है. इनमें से कुछ आतंकी हाल ही में हुई आम नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे. हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए हैं.
2- आतंकवादियों के मददगारों पर NIA का एक्शन, 18 ठिकानों पर छापे
दिल्ली-NCR, यूपी और जम्मू कश्मीर के 18 ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है. ये ठिकाने आतंकी संगठन जैसे लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर से जुड़े बताए जा रहे हैं. इससे जुड़े केस 10 अक्टूबर को रजिस्टर किए गए थे. जम्मू कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाओं के बीच एनआई भी एक्शन मोड में आ गया है.
3- सूरतः यूनिवर्सिटी में गरबा खेल रहे ABVP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाने का घेराव
गुजरात के सूरत में गरबा खेल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला सामने आया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप और किसी पर नहीं, बल्कि पुलिस पर ही लगा है. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सूरत में पुलिस थाने का घेराव किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
4- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के मनाने पर भी नहीं माने यशपाल, बेटे संजीव के साथ थामा कांग्रेस का दामन
यशपाल आर्य जो भाजपा सरकार में मंत्री थे वह सोमवार को अपने बेटे और नैनीताल सीट से विधायक संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. संजीव आर्य ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा भेजा है. वहीं, मंत्री के रूप में भी यशपाल आर्य ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. बता दें कि यशपाल आर्य बीजेपी सरकार में परिवहन समाज कल्याण आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे.
5- IPL 2021: हार के साथ खत्म हुआ ‘कैप्टन’ कोहली का सफर, RCB को ट्रॉफी दिलाने का सपना टूटा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार गई. इसी के साथ आईपीएल में कप्तान विराट कोहली का सफर एक हार के साथ खत्म हुआ. विराट कोहली अब आरसीबी की कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे, विराट ने इसका ऐलान आईपीएल 2021 का दूसरा सत्र शुरू होने से पहले कर दिया था.
aajtak.in