हरियाणा में आज मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार की अग्निपरीक्षा है. कांग्रेस खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है. वहीं, पहले क्वाड्रीलैटरल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नया नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की आज बैठक होनी है. इसके अलावा पाकिस्तान में गिल्गित बाल्टिस्तान की विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर प्रांतीय स्थिति की मांग की गई है. भारत ने इसका विरोध किया है.
1- हरियाणा में खट्टर सरकार का क्या होगा? विधानसभा में आज अग्निपरीक्षा
भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार संकट का सामना कर रही है, तो वहीं आज हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की भी अग्निपरीक्षा है. बुधवार को कांग्रेस द्वारा लाए जा रहे अविश्वास मत प्रस्ताव पर हरियाणा की विधानसभा में चर्चा होनी है, इसके बाद इसमें वोटिंग की नौबत भी आ सकती है. ऐसे में खट्टर सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है. विधानसभा में अविश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा ने अपने सभी विधायकों को सदन मंं रहने को कहा है, ताकि वोटिंग के वक्त कोई दिक्कत पैदा ना हो. वहीं, सरकार में बीजेपी के साथ खड़ी जेजेपी में अलग ही सुर सुनाई पड़ते दिख रहे हैं.
2- भारतीय नौसेना की हुई ‘साइलेंट किलर’ सबमरीन INS करंज
भारतीय नौसेना के साथ बुधवार को एक और ताकत जुड़ गई है. स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन INS करंज बुधवार को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई. मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को शामिल किया गया. ‘साइलेंट किलर’ नाम से मशहूर INS करंज को मेक इन इंडिया कैंपेन की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. क्योंकि कलवरी क्लास की ये तीसरी सबमरीन जब अपने मिशन पर रहती है, तो कोई आवाज़ नहीं करती है. यानी ये सबमरीन दुश्मन के इलाके में होगी, उसे नेस्तानाबूद कर रही होगी, तब कोई आवाज़ नहीं आएगी.
3- उत्तराखंड के नए CM के लिए BJP विधायकों की बैठक आज, देहरादून नहीं पहुंचे दावेदार अनिल बलूनी
तीन दिन तक उत्तराखंड भाजपा में चल रहे आंतरिक कयासों का अंत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के द्वारा हो गया है, अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए अनुमान लगाए जा रहे हैं. उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए आज सुबह दस बजे से भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में उत्तराखंड भाजपा के लोकसभा सांसद और राज्य सांसद भी मौजूद रहेंगे. विधायक दल की बैठक के लिए राज्य के पांचों सांसद देहरादून पहुंच चुके हैं, लेकिन राज्य सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी अभी दिल्ली में ही हैं. उनका देहरादून आने का कोई कार्यक्रम नहीं है.
4- गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा में PAK प्रांत बनने का प्रस्ताव पारित, भारत ने किया विरोध
गिलगित-बाल्टिस्तान की विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर क्षेत्र के लिए प्रांतीय स्थिति दिए जाने की मांग की. हालांकि भारत ने प्रांतीय स्थिति दिए जाने की मांग पर कड़ा विरोध जताया है. पाकिस्तान ने पिछले साल गिलगित-बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली सरकार ने संघीय सरकार से मांग की है कि गिलगित-बाल्टिस्तान का नेशनल असेंबली, सीनेट और संघीय संस्थानों में प्रतिनिधित्व आवंटित किया जाए. इस प्रस्ताव को गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद खान ने आगे बढ़ाया.
5- दिल्ली में घर-घर 'योग' पहुंचाएगी केजरीवाल सरकार, बजट में 25 करोड़ का प्रावधान
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने बजट को 'देशभक्ति बजट' बताया है. आम आदमी पार्टी (एएपी) की सरकार अब योगा को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी में है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट में 'ध्यान एवं योग' के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि अलग-अलग कॉलोनियों में योगा इंसट्रक्टर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. बजट में इसके लिए अलग से 25 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है.
aajtak.in