यूपी के चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है. नोएडा में 7 जून यानी सोमवार से अनलॉक की प्रकिया शुरू होगी. वहीं रेप के आरोप में सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम कोरोना संक्रमित पाया गया है. उधर, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर बंद लिफाफा सौंपा है. इस बीच केंद्र और दिल्ली सरकार में तकरार बढ़ गई. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें..
1- जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम कोरोना संक्रमित, पेट दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था मेदांता
रेप के आरोप में सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
2- यूपी: बदलाव की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह, सौंपा बंद लिफाफा
उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह और राज्यपाल आनंदी बेन की मुलाकात से सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सूत्रों के अनुसार राधामोहन ने मुलाकात के दौरान राज्यपाल को एक लिफाफा दिया.
3- केजरीवाल का PM मोदी से सवाल, पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं?
केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार की 'घर-घर राशन योजना' पर रोक लगाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ये योजना लागू करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी तो फिर आपने दो दिन पहले क्यों रोक लगा दी?
4- चार जिलों को छोड़ कोरोना कर्फ्यू मुक्त हुआ UP, नोएडा में कल से खुलेंगे बाजार
कोरोना के कम होते मामलों के बीच यूपी के लिए राहत भरी खबर है. अब चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है.
5- नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो जाने लें कल से क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
नोएडा में 7 जून यानी सोमवार से अनलॉक की प्रकिया शुरू होगी. जनपद गौतमबुद्ध नगर के लिए भी राहत की खबर है. यहां भी आंशिक कर्फ्यू हटा दिया गया है. सोमवार से अब सभी दुकानें और बाजार खुल जाएंगे. हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा.
aajtak.in