Newswrap: पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

5 वर्षीय राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बंधक बना लिया है. राकेश्वर सिंह की पत्नी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है और बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, पूजा-शुभदर्श‍िनी-संदीप बने टॉपर.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी. पीएम मोदी मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 6.30 बजे भारत में COVID 19 की स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

Advertisement

5 वर्षीय राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बंधक बना लिया है. राकेश्वर सिंह की पत्नी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है और बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, पूजा-शुभदर्श‍िनी-संदीप बने टॉपर. पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

कोरोना से जंग तेज! दिल्ली में 24 घंटे खुले रहेंगे वैक्सीनेशन सेंटर, केजरीवाल सरकार का फैसला 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग तेज कर दी है. अब दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी. दिल्ली में वैक्सीनेशन गति बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूबे में अब दिल्ली में अब 24 घंटे टीकाकरण होगा. मंगलवार 6 अप्रैल से दिल्ली सरकार के टीकाकरण केंद्रों में से रोजाना एक तिहाई केंद्र रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे. पहले वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक ही खुले रहते थे.

Advertisement

कोरोना केस 1 लाख पार तो हरकत में सरकार, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ PM की मीटिंग 

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 6.30 बजे भारत में COVID 19 की स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मंगलवार को शाम 6.30 बजे 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

बॉम्बे HC के फैसले को SC में चुनौती देगी उद्धव सरकार, इस्तीफे के बाद देशमुख दिल्ली रवाना

100 करोड़ की वसूली' के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जैसे ही सीबीआई जांच का फैसला सुनाया, वैसे ही महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया. फैसला आते ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अब महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

Advertisement

नक्सलियों के कब्जे में जवान? फोन कॉल के बाद पत्नी की उम्मीदें बंधी, अब PM मोदी-शाह से गुहार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते शनिवार को हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे. अब भी राकेश्वर सिंह मनहास नाम के एक जवान लापता हैं. 35 वर्षीय राकेश्वर सिंह शनिवार को हुए एनकाउंटर के बाद से ही लापता हैं. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने उन्हें बंधक बना लिया है. राकेश्वर सिंह की पत्नी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उनकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, पूजा-शुभदर्श‍िनी-संदीप बने टॉपर, 78.17% पास

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रोहतास के संदीप कुमार, जमुई की पूजा कुमारी और शुभ दर्शिनी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. परीक्षा में कुल 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले प्रदर्शन में गिरावट आई है. पिछले साल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए थे वहीं इस साल ये प्रत‍िशत घटा है. जमुई की पूजा भी संयुक्त Topper हैं, Top 10 में कुल 101 स्टूडेंट शामिल हैं. बता दें कि एक तरफ जहां कई राज्‍यों में परीक्षाएं तक नहीं हुई. बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट जारी करके रिकॉर्ड बना दिया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement