NewsWrap: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में 1501 लोगों की मौत भी हुई है. यूपी में आज लॉकडाउन है. वहीं, कुंभ मेले से लौटने पर श्रद्धालुओं के लिए कई राज्यों ने क्वारनटीन का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
यूपी में 35 घंटे का लॉकडाउन (फोटोः पीटीआई) यूपी में 35 घंटे का लॉकडाउन (फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में 1501 लोगों की मौत भी हुई है. यूपी में आज लॉकडाउन है. वहीं, कुंभ मेले से लौटने पर श्रद्धालुओं के लिए कई राज्यों ने क्वारनटीन का ऐलान कर दिया है. रायपुर के एक अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी हार मिली.

Advertisement

1- कोरोना की रिकॉर्ड छलांग, 24 घंटे में 2 लाख 60 हजार से ज्यादा केस, 1495 लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी दिनबदिन विकराल रूप लेती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 261500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना के चलते 1501 लोगों की मौत हुई है. Worldometer के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 260778 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1495 लोगों की कोरोना से जान गई है. Worldometer के मुताबिक दुनियाभर में अबतक कोरोना के 141,305,237 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कुल 3,023,871 के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

2- पूरे यूपी में आज लॉकडाउन, लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 5913 पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. इसकी चेन को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में रविवार यानि आज टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन शनिवार रात 8 बजे ही शुरू हो गया और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान किसी को भी बेवजह घरों से निकलने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. अगर कोई एग्जाम है, तो छात्र निकल सकेंगे. लॉकडाउन के दौरान उद्योगों और उनसे जुड़े कामकाज करने वाले कर्मचारी भी आ-जा सकेंगे. रविवार के दिन शादी समारोह भी हो सकेंगे. लेकिन शर्त ये है कि बंद जगहों पर 50 और खुली जगहों पर 100 लोगों की अनुमति होगी. वहीं, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.

Advertisement

3- कोरोना: कुंभ से लौट रहे लोगों पर सख्ती, इन राज्यों में अनिवार्य क्वारनटीन का आदेश जारी

कोरोना महामारी संकट के बीच हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कई राज्यों ने इस आयोजन से लौट रहे लोगों के लिए सख्ती बढ़ा दी है. कुंभ से ओडिशा, दिल्ली और गुजरात आने वाले लोगों को इन राज्यों ने क्वारनटीन रहना होगा. संबंधित सरकारों ने ये आदेश जारी कर दिया है. ओडिशा सरकार की तरफ से रविवार को कहा गया कि कुंभ से ओडिशा आने वाले लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा और साथ ही 14 दिन का क्वारनटीन भी अनिवार्य है. स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जीना ने कहा कि यह क्वारनटीन घर पर या फिर अस्थाई मेडिकल कैंप में पूरा किया जा सकता है.

4- रायपुर: अस्पताल के ICU में लगी आग, 5 लोगों की मौत, कोरोना के भी मरीज थे भर्ती

रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. यहां लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से मौत हुई है. पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया.  

Advertisement

5- IPL 2021: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से रौंदा

इंडियन प्रीमयर लीग के आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ये हैदराबाद की सीजन में लगातार तीसरी हार है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 137 रन पर ढेर हो गई. शुरुआती 5 ओवर में 50 रन बोर्ड पर लगाने वाली हैदराबाद की टीम आखिरी के 15 ओवरों में 10 विकेट हाथ में रहते हुए भी 100 रन नहीं बना सकी. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement