NEWSWRAP: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

बुधवार को देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए. अमेरिका को पछाड़ते हुए एक दिन में भारत में 3.15 लाख के करीब नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 2,104 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. पश्चिम बंगाल में भी छठे चरण की वोटिंग हो रही है, और 43 सीटों पर 306 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जानिए गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले ( फोटो- Reuters) कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले ( फोटो- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

बुधवार को देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए. अमेरिका को पछाड़ते हुए एक दिन में भारत में 3.15 लाख के करीब नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 2,104 लोगों ने अपनी जान भी गवा दी. दिल्ली में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत का दौर जारी है. केंद्र की तरफ मदद जरूर की गई है, लेकिन अस्पतालों के पास ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म हो रहा है. कई ऐसे अस्पताल हैं जहां पर सिर्फ 2 से तीन घंटे का स्टॉक बचा है. पश्चिम बंगाल में भी छठे चरण की वोटिंग हो रही है और 43 सीटों पर 306 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.जानिए गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

Advertisement

Corona in India: कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3 लाख 15 हजार के पार नए केस, 24 घंटे में 2102 मौतें 

कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड पॉजिटिव केस (Positive Cases) सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.15 लाख से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है.  ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 2100 से अधिक लोगों की जान गई है.  भारत में प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) के आंकड़े डरावने हैं. 

LIVE: बंगाल में छठे चरण का मतदान, मुकुल रॉय-अर्जुन सिंह ने डाला वोट 

पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान आज हो रहा है. इस दौर में बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं. इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं.  

Advertisement

Delhi LIVE: राजीव गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन का संकट, सिर्फ 2 घंटे का स्टॉक, भर्ती हैं 900 मरीज 

दिल्ली में स्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है. केंद्र की तरफ मदद जरूर की गई है, लेकिन अस्पतालों के पास ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म हो रहा है. दिल्ली के रोहिणी में मौजूद सरोज अस्पताल में भी ऑक्सीजन का स्टॉक सिर्फ दो घंटे का बचा है.  दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ दो घंटे का ही ऑक्सीजन स्टॉक बाकी है. जिसके कारण अस्पताल में संकट खड़ा हो गया है. वहीं दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल में गुरुवार सुबह ऑक्सीजन खत्म हो गया था. यहां करीब 200 से अधिक मरीज ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है.  

कोरोना से पूर्व मंत्री एके वालिया का निधन, अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज 

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (एके वालिया) भी कोरोना की चपेट में आ गए. 72 साल की उम्र में एके वालिया का दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. वह पिछले तीन दिन से कोरोना से जंग लड़ रहे थे. 

Advertisement

Mumbai LIVE: अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, BMC अलर्ट, आज से नई पाबंदी शुरू 

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ब्रेक द चेक अभियान जरूर चलाया जा रहा है, लेकिन मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच अब गुरुवार रात से नई पाबंदियां लागू होने जा रही हैं. मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अब जरूरी क्षेत्र की दुकानें सिर्फ कुछ वक्त के लिए खुलेंगी, शादी में सिर्फ 25 लोगों को बुलाया जा सकेगा. साथ ही अन्य पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. ऑक्सीजन संकट के बीच अस्पतालों पर बोझ कम करने का भी लगातार प्रयास जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement