Newswrap: पढ़ें सोमवार की 5 बड़ी खबरें

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि मुंगेर में नीतीश कुमार के कहने पर ही गोली चलाई गई थी. चिराग ने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी से नीतीश कुमार परेशान हैं, सात निश्चय में जांच की बात से भी नीतीश घबराए हुए हैं.

Advertisement
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान (फोटो- पीटीआई) LJP अध्यक्ष चिराग पासवान (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. साथ ही अब लोजपा ने नया चुनावी नारा दे दिया है, ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई’

बिहार चुनाव: चिराग ने दिया नया नारा- नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाईं

Advertisement

चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि मुंगेर में नीतीश कुमार के कहने पर ही गोली चलाई गई थी. चिराग ने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी से नीतीश कुमार परेशान हैं, सात निश्चय में जांच की बात से भी नीतीश घबराए हुए हैं. 

रामविलास पासवान की मौत में साजिश! चिराग की भूमिका को लेकर न्यायिक जांच की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ने सवाल उठाया है. जीतनराम मांझी की पार्टी HAM ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. 

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना केस 5000 से ऊपर, रोज औसतन 50 लोगों की जा रही जान

देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 5,664 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' वाले बाबा पहुंचे थाने, फेमस करने वाले यू-ट्यूबर के खिलाफ की शिकायत

इंटरनेट पर सनसनी बन चुके 'बाबा का ढाबा' के नाम पर पैसों के हेरफेर की बात सामने आ रही है. ये हेरफेर डोनेशन के पैसों में हुआ है. इस मामले में यू-ट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि दान के रूप में इकट्ठा किया गया बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचा.

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार को गला दबाकर मारा, फिर खुद भी दी जान

सेंट्रल दिल्ली के हौजकाजी इलाके में साहल नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने रिश्तेदार की हत्या कर दी. इसके बाद इस शख्स ने खुद भी फांसी लगा ली. इस घर से एक साथ दो-दो लाशें निकली हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement