बंगाल में आज 44 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. देश के डॉक्टरों पर कोरोना का कहर जारी है, दिल्ली एम्स के बाद अब भोपाल एम्स के भी 53 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. नागपुर के एक कोविड अस्पताल के ICU में आग लग गई है, बंगाल में एक थानेदार को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला है. आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत को कोरोना हो गया है. देश की इन पांच बड़ी खबरों को विस्तार से पढ़िए...
बंगाल चुनावः चौथे चरण में आज 44 विधायक चुनने के लिए वोट
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आज वोटिंग करेंगे. पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पांच जिलों की 44 सीटों के लिए होने जा रहे मतदान के लिए कुल 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दिल्ली के बाद अब भोपाल AIIMS पहुंचा कोरोना वायरस, डॉक्टर्स समेत 53 संक्रमित
दिल्ली एम्स में 35 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब भोपाल एम्स में भी डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भोपाल स्थित एम्स में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमितों में दो डॉक्टर, छह रेजिडेंट डॉक्टर, 38 मेडिकल स्टूडेंट्स और 13 हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं.
नागपुर: कोविड हॉस्पिटल के ICU वार्ड में लगी आग से 3 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
कोरोना की मार झेल रहे नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई. आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. घटना में झुलसने से 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
अपराधी को पकड़ने बंगाल गए थे बिहार के थानेदार, देर रात बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला
पश्चिम बंगाल में बिहार के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि थानेदार बंगाल में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे, लेकिन तभी वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मार डाला. मामला बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव का है. इस गांव में एक वॉन्टेड अपराधी छिपा था, जिसे पकड़ने बिहार के किशनगंज के थानेदार अश्वनी कुमार गए थे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मोहन भागवत को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
aajtak.in