देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली एम्स के 22 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है. पढ़ें शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें
दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल के बाद अब एम्स के डॉक्टर कोरोना की चपेट में, 22 पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली एम्स के 22 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एम्म के अधिकारियों के मुताबिक, 1 अप्रैल से लेकर अब तक 22 डॉक्टर्स संक्रमित हुए. उनमें से करीब 25 प्रतिशत को वैक्सीन लग चुकी हैं. 1 अप्रैल को 2 डॉक्टर्स, 3 अप्रैल को 5 डॉक्टर्स, 5 अप्रैल को 5 डॉक्टर्स, 6 अप्रैल को 3 डॉक्टर्स और फिर 7 डॉक्टर्स पॉजिटिव हुए.
कोरोना पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी-निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम
देश के अन्य राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है.
महाराष्ट्रः मंत्री का बयान- राज्य में हो संपूर्ण लॉकडाउन, उम्मीद है सीएम देंगे हरी झंडी
महाराष्ट्र कोरोना के कहर का सबसे ज्यादा सामना कर रहा है. यहां पर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महामारी पर नियंत्रण को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर चर्चा की जा सकती है. वहीं राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग की है.
IPL 2021 T20 Live Streaming Match 1: जानें, कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल के किसी भी मुकाबले में दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में लोग आईपीएल मुकाबलों का लुत्फ स्टेडियम के बाहर यानी घर या किसी दूसरे स्थान से ही ले सकेंगे.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन, 100वें साल में ली अंतिम सांस
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के पति प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रॉयल फैमली की तरफ से ट्वीट कर ये दुखद खबर की जानकारी दी गई है.क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप इलाज के चार सप्ताह तक अस्पताल में थे उन्हें 16 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
aajtak.in