पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था. वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि भारत साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने को प्रतिबद्ध हैं. लेकिन आलोचक सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं. इधर भारत ने सऊदी अरब द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक ग्लोबल नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने पर आधिकारिक आपत्ति जताई है. वहीं बिहार में पहले चरण के मतदान में कोरोना काल के बीच भी जमकर वोटिंग हुई है. क्या हैं इसके मायने... पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. 'बाजवा के पैर कांप रहे थे, चेहरे पर पसीना था, हमले के डर से अभिनंदन को छोड़ा'
पाकिस्तान में एक बार फिर से भारत और मोदी सरकार का खौफ देखने को मिला है. ताजा मामले में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था. पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत से डर का खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के खौफ के कारण पिछले साल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई हुई थी. भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन को छोड़ा गया था.
2. 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी के लक्ष्य के लिए अब भी प्रतिबद्ध, आलोचक सरकार की छवि खराब कर रहे: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन जैसी रणनीति से भारत ने लाखों लोगों की जान बचाई है. उन्होंने कहा कि वे अब भी साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि आलोचक सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं. एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने ये बातें कहीं. उन्होंने इस इंटरव्यू में इकोनॉमी, कोविड-19, निवेश, सुधार जैसे कई मसलों पर बात की. कोविड महामारी के बाद की तेजी से बदलती दुनिया में 'नये भारत' की क्या भूमिका होगी इस पर भी उन्होंने बात की.
3. सऊदी अरब ने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को दिखाया अलग हिस्सा, भारत ने जताया विरोध
सऊदी अरब द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक ग्लोबल नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया है. जिसपर अब भारत की ओर से आधिकारिक आपत्ति जताई गई है और इसे ठीक करने को कहा गया है. सऊदी अरब ने हाल ही में 20 रियाल का एक नया नोट जारी किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग ही क्षेत्र दिखाया गया है.
4. कोरोना काल में भी जमकर वोटिंग, जानिए क्या कहते हैं बिहार में पहले चरण के वोटिंग ट्रेंड
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर 1066 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है. बुधवार को पहले चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले दौर की 71 सीटों पर मतदान 54.26 फीसदी रहा जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 54.75 फीसदी वोटिंग हुई थी.
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है. विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राम जी गौतम के नामांकन पर फैसला आ चुका है. उनके नामांकन में कोई खामी नहीं पाई गई है. वह बसपा के प्रत्याशी बने रहेंगे. वहीं यूपी राज्यसभा चुनाव को लेकर बसपा के पांच विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो चुका है.
aajtak.in