NEWSRAP: पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा दो पुलिसवालों पर हमला किया गया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. बुधवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

Advertisement
यूपी के कासगंज में पुलिस पर हुआ था हमला यूपी के कासगंज में पुलिस पर हुआ था हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा दो पुलिसवालों पर हमला किया गया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. बुधवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.  पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

कासगंज कांड: एक आरोपी को पुलिस ने किया ढेर, शराब माफिया मोती धीमर की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बार फिर पुलिस को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है. शराब माफियाओं ने बीते दिन कासगंज के नगला धीमर गांव में एक पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, साथ ही एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. 

7 घंटे तक नेपाली-गढ़वाली गानों से बढ़ाया हौसला... चमोली सुरंग में फंसे लोगों ने सुनाई आपबीती
उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. अभी तक 32 शव बरामद किए जा चुके है, जबकि 197 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सेना से लेकर एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों को बाहर निकालने के काम में लगी हुई है. इस बीच मौत को मात देकर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचाए गए लोगों ने अपनी आपबीती बताई.

उपद्रव करने से लेकर गैर इरादतन हत्या तक... जानिए दीप सिद्धू पर पुलिस ने लगाई कौन-कौन सी धारा
26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में 15 दिन बाद गिरफ्तार पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. सिद्धू को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया.

Advertisement

तेल कंपनियों ने आज फिर बढ़ाए ईंधन के दाम, मुंबई में पेट्रोल 94 के पार
तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम आज फिर बढ़ा दिए हैं. इस बढ़त से मुंबई में पेट्रोल का रेट 94 रुपये पार हो गया है, जबकि दिल्ली में भी यह बढ़कर 87.60 रुपये लीटर हो गया है. 

कोहली बोले- रहाणे को लेकर कुछ उलगवाना चाहते हैं... तो ये नहीं हो सकेगा
इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में भारत की 227 रनों से हार के बाद दोनों पारियों में नाकाम रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की आलोचना हो रही है. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि रहाणे का बचाव करते हुए कहा, ‘अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो यह हो नहीं सकेगा.’ 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement