न्यूज मैन्यू 20 मई: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट की वैधता पर सुनवाई, अटारी-वाघा बॉर्डर पर फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विदेशी मामलों पर संसदीय समिति को बताया कि भारत और पाकिस्तान का सीजफायर द्विपक्षीय था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोई भूमिका नहीं थी. पाकिस्तान की ओर से परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी नहीं दी गई थी. हमने भी पाकिस्तान के खिलाफ पारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल किया. 

Advertisement
वास्को डी गामा वास्को डी गामा

संदीपन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 20 मई है. आज के दिन 1498 में पुर्तगाली नाविक वास्को डी गामा भारत के पश्चिमी तट पर कालीकट (कोझिकोड) पहुंचे थे. यह पहली बार था जब कोई यूरोपीय नाविक समुद्री मार्ग से भारत पहुंचा था. वास्को डी गामा का यह सफर जुलाई 1497 में पुर्तगाल के लिस्बन से शुरू हुआ था. अब आइए जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है?

Advertisement

चाय की चुस्की के साथ विक्रम मिस्री की सीजफायर पर क्लैरिटी... विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विदेशी मामलों पर संसदीय समिति को बताया कि भारत और पाकिस्तान का सीजफायर द्विपक्षीय था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोई भूमिका नहीं थी. पाकिस्तान की ओर से परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी नहीं दी गई थी. हमने भी पाकिस्तान के खिलाफ पारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल किया. 

ब्रेकफास्ट में अमृतसरी नान का साथ और गोल्डन टेंपल को सेना ने कैसे बचाया... लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डीकुन्हा ने बताया कि गोल्डन टेंपल के ग्रंथी ने सेना को मंदिर में एयर डिफेंस गन को तैनात करने की मंजूरी दी थी ताकि पाकिस्तान की मिसाइलों और 1000 ड्रोन को नष्ट किया जा सके. ऐसा कई सालों में पहली बार हुआ है, जब गोल्डन टेंपल की लाइट्स को भी कुछ समय के लिए बंद किया गया. 

Advertisement

अमृतसरी लस्सी का स्वाद और अटारी-वाघा बॉर्डर की सेरेमनी... अटारी-वाघा और हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार से शुरू हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से यह 12 दिनों से बंद थी.

नमक और काली मिर्च का तड़का और राहुल और जयशंकर का वार-प्रहार... राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर पर निशाना साधा. राहुल ने मांग की कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दिए जाने की वजह से भारत ने कितने एयरक्राफ्ट गंवाए? इसकी जानकारी दी जाए. बीजेपी ने इसे पाकिस्तान की भाषा बताया है जबकि विदेश मंत्रालय ने राहुल के इस बयान की निंदा की है.

जासूसी का सूप... हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित पुलिस ने जासूसी के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्हें पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अरेस्ट किया गया है. 

तड़के का खतरा... पाकिस्तान में बैशाखी मनाने से लेकर जासूसी तक ज्योति मल्होत्रा कैसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई? दूसरी बार पाकिस्तान का दौरा करने के दौरान वह बहुत दिनों तक वहीं रही, जिसकी वजह से उन पर शक हुआ.

बंगाली सोंदेश... आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर बेनकाब करने के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने खुद को अलग कर लिया है. अब इस प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी की तरफ से कोई शामिल नहीं होगा. पहले पार्टी की ओर से यूसुफ पठान इसका हिस्सा थे. 

Advertisement

ये कड़वा-कड़वा क्या है... अशोक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट करने की वजह से अरेस्ट किया गया है. कपिल सिब्बल ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बताया है. 

स्पेशल डिश और ऑपरेशन सिंदूर... सेना के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, उनमें से सात सटीक हमले जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों से किए गए थे. सेना ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस्तेमाल में लाए गए हथियारों को दिखाया और लाइव डेमो भी दिया. 

लंच में सुप्रीम कोर्ट की प्लेट में वक्फ... सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन एक्ट 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रही है. कोर्ट इस पर अंतरिम आदेश जारी कर सकता है.

बिहार चुनाव की खिचड़ी... बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा आज से जेपी के जन्मस्थान से शुरू हो रही है. इससे बिहार का मैन्यू लगातार तीखा होता जा रहा है.

सीजनल डिश पर पानी फेरा... बेंगलुरु में एक दिन में बारिश से तीन लोगों की मौत हुई. बेंगलुरु की सड़कों पर पानी का सैलाब और इस पर नावें तैरती देखी जा सकती है. जिंदगी में सिर्फ तीन चीजों की गारंटी है- मौत, टैक्स और बेंगलुरु की बारिश की भसड़

Advertisement

इस बीच भारत में स्थिति ऐसी है कि भारी बारिश के बाद केरल में ऑरेंज अलर्ट है. दिल्ली-यूपी और राजस्थान में लू चल रही है. अल्बेला का वो गाना याद है- किस्मत की हवा कभी नरम, कभी गरम...

डिजर्ट में पुतिन और ट्रंप क्या बेक कर रहे हैं...  पुतिन से दो घंटे की फोन कॉल के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन सीजफायर को लेकर तुरंत बातचीत शुरू करेंगे.

बासी डिश भी है, कोरोना लौट आया है... सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार नजर रखे हुए है. हालांकि, सरकार का कहना है कि भारत में स्थिति नियंत्रण में है.

पार्टी कौन कर रहा है…? पटना में चूहों ने NMCH के मरीज के पैरों की उंगलियां कुतर दी.

अब खाने का आखिरी निवाला... आज के दिन 1965 में कच्छ से भारत पाकिस्तान की जंग शुरू हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. मार्क ट्वेन कहते हैं कि इतिहास खुद को कभी दोहराता नहीं है, लेकिन यह अक्सर एक जैसी लय में गूंजता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement