नीट यूजी और नेट-यूजीसी की परीक्षा में लीक-धांधली और अनियमितता की सिलसिलेवार खबरें सामने आने के बाद जहां एक ओर NTA की कार्य पद्धति सवालों के घेरे में है तो वहीं शिक्षा मंत्रालय और सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है. ऐसे में परीक्षाओं की शुचिता कायम रखने और आरोपियों पर सख्ती के लिए मंत्रालय एक्टिव हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को हाई लेवल पैनल की बड़ी बैठक होनी है.
परीक्षा सुधारों पर केंद्र के हाई लेवल पैनल की बैठक सोमवार को होगी. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. ये बैठक सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में होने वाली है, हालांकि अभी इस बैठक के निमित्त स्थान और समय की जानकारी सामने नहीं आई है. इस बड़ी बैठक के अलावा ही नए एनटीए प्रमुख भी कल अपनी पहली बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है और सोमवार को समिति के गठन के बाद पहला कार्य दिवस है इसलिए समिति के सदस्यों की सोमवार बैठक होने की संभावना है.
उधर, रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूचना प्रसारण और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालविया की भी बैठक हुई. नीट को लेकर विपक्षी दलों द्वारा खड़े किए जा रहे प्रश्नों पर बीजेपी की रणनीति और तैयारी को लेकर चर्चा की संभावनाएं हैं.
सोमवार से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले नीट के मुद्दे पर बीजेपी की तैयारियों को लेकर यह अहम बैठक हुई. बता दें कि सोमवार को 18वीं लोकसभा का संसद सत्र शुरू हो रहा है. आसार हैं कि इस सत्र के दौरान नीट-नेट परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठ सकता है और सत्र हंगामेदार हो सकता है.
पीयूष मिश्रा