MP: पापा हैं जज के ड्राइवर, बेटी ने सिविल जज परीक्षा में मारी बाजी, हासिल की 7वीं रैंक

MP high court civil judge class-II: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. इस परीक्षा में जज के ड्राइवर की अरविंद गुप्ता की बेटी वंशिता गुप्ता ने बड़ी कामयाबी हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है.

Advertisement
वंशिता गुप्ता और उनके पिता ओमप्रकाश गुप्ता.  वंशिता गुप्ता और उनके पिता ओमप्रकाश गुप्ता.

हेमेंद्र शर्मा

  • नीमच ,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • पहले ही प्रयास में हासिल कर ली सफलता
  • वंशिका ने जयपुर से पूरी की है लॉ की डिग्री

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सिविल जज वर्ग-2  परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित कर दिए गए. दिलचस्प बात यह है कि नीमच जिला कोर्ट के जज के ड्राइवर अरविंद गुप्ता की बेटी वंशिका गुप्ता ने भी इस परीक्षा में बड़ी कामयाबी हासिल की है. 25 साल की वंशिका अपने पहले ही प्रयास में पूरे एमपी में सातवीं रैंक लाकर अब सिविल जज बन गई हैं. 

Advertisement

डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट में जस्टिस डिपार्टमेंट में पदस्थ अरविंद गुप्ता पिछले 20 साल से जजों की गाड़ी चला रहे हैं. उनके पिता रमेशचंद्र गुप्ता भी अदालत में ग्रेड-1 रीडर रह चुके हैं. वहीं, अरविंद गुप्ता की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर हैं. अब उनकी बेटी वंशिका गुप्ता ने सिविल जज बनकर पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है. 

वंशिका गुप्ता ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक कॉलेज से लॉ की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में सिविल जज वर्ग-2 भर्ती परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली. 

वंशिका ने बताया कि कोर्ट से रिटायर्ड होकर मंदसौर में वकालत करने वाले दादा और ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पदस्थ पिता की वजह से उन्हें ज्यूडिशरी के क्षेत्र में आने की प्रेरणा मिली. अब आगे वह अपर जिला न्यायाधीश (ADJ) की परीक्षा भी देना चाहती हैं. साथ ही पढ़ाई में कानून की मास्टर डिग्री और पीएचडी करेंगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की अदालतों में खाली 252 पदों के लिए लिखित परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसमें नीमच की वंशिता गुप्ता के अलावा शहर के एक किताब बेचने वाले जितेंद्र एरन की बेटी दुर्गा एरन ने भी सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा पास की है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement